Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

 


 गिरोह का सरगना समीर खान अपने सगे भाई अनाश खान एवं उसके साथियों से करवाता था मोटर सायकल चोरी और उन मोटर सायकलों को नक्सल क्षेत्र में और अन्य राज्यों में खपाता था। 


 बस्तर पुलिस ने गिरोह के पाँच सदस्यों को किया गिरफ्तार जगदलपुर शहर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गयी 20 मोटर सायकल किमत लगभग 15,00,000/- रूपये (पन्द्रह लाख रूपये) को बस्तर पुलिस ने किया आरोपीयों से जप्त। 



जगदलपुर/बस्तर पुलिस अन्तर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है

 मामले का खुलासा करते हुए बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया की शहर व आसपास के इलाके से बाइक चोरी होने की जानकारी मिल रही थी इसके बाद परपा टीआई दिलबाग सिंह और सायबर प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व अन्य क्लू के जरिए अनाश खान निवासी बचेली को पकड़कर पूछताछ की गई पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई समीर खान के द्वारा उससे और उसके साथी आकाश नाग एवं मोहन कुंजाम के साथ मिलकर जगदलपुर के आस-पास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दन्तेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गयी 20 मोटर सायकल किमत लगभग 15,00,000/- रूपये (पन्द्रह लाख रूपये) को चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गये मोटर सायकलों को पुलिस ने आरोपियों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जप्त किया है।


 साथ ही बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया की मामले को सुलझाने वाली टीम के अधिकारी / कर्मचारियों 5, हजार रूपये नगद इनाम दिया गया। 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise