जगदलपुर. जिले में पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ, सट्टा समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते कल गुरुवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लक्ज़री कार से 200 किलो से अधिक मात्रा में गांजा पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार में दो युवक संदिग्ध सामान ओड़िसा से लेकर माचकोट जंगल के रास्ते जगदलपुर की तरफ जा रहे है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम को तत्काल ही ग्राम माचकोट के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने माचकोट पहुंचने के बाद चौक में नाकेबंदी कर दी. कुछ देर बाद पुलिस की टीम को ओड़िसा की ओर से एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार HR 20 AD 0059 आती हुई दिखी. पुलिस की टीम ने उक्त कार को चेकिंग के लिए रोक लिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने कार में सवार दो युवकों से पूछताछ करते हुए कार की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने कार से 48 पैकेटों में लगभग ढाई सौ किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया.
जिसकी कीमत 25 लाख 15 हजार रुपये बताई गई है. गांजा बरामद होते ही पुलिस ने कार में सवार नवीन कुमार सैमी (28) और योगेश कुमार पुनिया (26), दोनों निवासी हरियाणा, को पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर हरियाणा लेकर जाने की फिराक में थे. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) ii (ग) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कार को भी जप्त कर लिया है.
Subscribe our newsletter to stay updated