SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल
जगदलपुर:बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही के तारतम्य में थाना क्षेत्र बोधघाट में अवैध एवं नशीली कैप्सुल एवं सीरप के तस्करी करने वाले गिरोह के 05 तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है।
मुखबिरी के सूचना के आधार पर थाना बोधघाट को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा नयामुण्डा क्षेत्र में अवैध नशीली कैप्सुल एवं सीरप का संग्रहण कर तस्करी किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा की ओर रवाना किया गया। नयामुण्डा दास गली में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर 05 संदेहियों को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होनें अपना-अपना नाम 1. तक्षक माने 2. सम्यक नाहटा 3. दद्दू , हरीश सोनी 4. विवेक शर्मा काके 5. रीतेश सिंह रिंकु सभी निवासी जगदलपुर का होना बताये, जिनकी तलाशी लेने पर सभी संदेहियो के पास से प्रतिबंधित नशीली सीरप मोनोकाॅफ प्लस कुल 11 कार्टुन में 1100 शीशी कुल मात्रा 110 लीटर एवं नशीली प्रतिबंधित कैप्सुल पीवाॅन स्पाज प्लस, 50 डिब्बा जिसमें 12000 नग कैप्सुल मिला। जो प्रतिबंधित एवं नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। सभी आरोपियो को उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर सभी के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया है।