Adevertise
Top Stories
अपराध
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

तेलीबांधा में एक युवक की हत्या का प्रयास कर भागे यश खेमानी तथा उसके 3 अन्य साथियों की अब तक कोई सुराग ना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक तथा गृहमंत्री से लिखित शिकायत, अपराध पंजीबद्ध होने के बावजूद आरोपियों का अता पता नही...


कुछ दिन पूर्व आरोपी द्वारा नया रायपुर में कार पर फोटो लेकर इंस्टाग्राम में डालने का साक्ष्य भी कही से मिला है


पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान,

पीड़ित युवक यश शर्मा की हालत बेहद गंभीर, सिंधी समाज सेवक मोनू आहूजा सामने आए पीड़ित परिवार के लिए


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा गली नंबर 4 निवासी यश शर्मा की हत्या का प्रयास कर भागे यश खेमानी तथा उसके 3 अन्य साथियों का अब तक कोई सुराग नही मिल पाया है, जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी 4 आरोपी फरार है। वही यह खबर भी सामने आ रही है कि ये सभी रायपुर के आसपास ही है और कुछ दिन पूर्व ही इंस्टाग्राम रील बनाकर जो कि नया रायपुर में बनाया गया था उसे इनमें से किसी आरोपी ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में शेयर किया था।

इसी मामले पर समाज सेवक मोनू आहूजा तथा उनके अन्य सिंधी समाज के साथियों संग रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक को लिखित में शिकायत देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा को भी इनके द्वारा लिखित शिकायत सौंपी गई है।

घटना पर सिंधी समाज के समाज सेवक मोनू आहूजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेहद दर्दनाक घटना तेलीबांधा गली नंबर 4 में रहने वाले हमारे सिंधी समाज युवक यश शर्मा के साथ हुई है जिसे शगुन फॉर्म हाउस में बुरी तरह पीटा गया, सिगरेट के निशान शरीर पर बनाए गए बुरी तरह से घायल किया गया, मामला राजेंद नगर थाने में दर्ज है उसकी FIR भी पंजीबद्ध की गई, 4 धाराएं लगी जिसमें 307 की धारा जिसे 109 में कन्वर्ट की गई है। घटना को 40 से 42 दिन हो चुके लेकिन सभी आरोपी अब तक फरार बताए जा रहे हैं।

समाज सेवक मोनू आहूजा का कहना है कि फरार लड़कों का मोबाईल चालू है ऑनलाइन हैं और वो घूम भी रहे है इसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही को देखते हुए हम IG साहब के पास पीड़ित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाने गए थे। अपराधी अपराध करके इस प्रकार खुले सांड की तरह घूमेगा यह कोई तरीका नहीं है इसीलिए हम इसकी शिकायत लेकर अपने साथियों के साथ IG साहब के पास गए थे कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले, जबकि युवक यश शर्मा अभी भी अस्पताल में ही है और उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इस मामले पर IG साहब का आश्वाशन मिला है कि निश्चित तौर पर कार्यवाही इस मामले में की जाएगी और मै थाना प्रभारी से बात करके इसकी जांच और कार्यवाही करने की बात करता हूं।

समाज सेवी मोनू आहूजा ने आगे बताया कि गृहमंत्री विजय शर्मा जी से भी हम इस मामले पर लिखित शिकायत लेकर जाएंगे, पीड़ित परिवार गरीब परिवार है और युवक यश शर्मा अपने घर का इकलौता चिराग है।

सिंधी समाज प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी पर भी यही वक्तव्य दिया गया कि एक बार पीड़ित परिवार के साथ फोन पर बातचीत उनकी हुई थी लेकिन फोन पर बातचीत होने के 31 दिन बाद भी प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी द्वारा ना ही पीड़ित परिवार की कोई खबर ना ही कोई सूध ली गई।

मोनू आहूजा का यह भी कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा कहीं ना कहीं आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है ताकि हाई कोर्ट में लगाकर इनकी जमानत हो जाए। इन्होंने पीड़ित परिवार से निवेदन भी किया है कि किसी भी स्थिति में समझौता ना किया जाए हम अंत तक इनके साथ खड़े रहेंगे।

कुछ दिन पहले ही आरोपी द्वारा नया रायपुर में कार पर बैठे हुए फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम में डाला:

समाज सेवी मोनू आहूजा ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले कहीं से कुछ साक्ष्य भी आरोपी के विषय में मिले हैं जहां नया रायपुर में आरोपी द्वारा कार में बैठकर फोटो खिंचवाया गया है और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में डाला गया है। अगर पुलिस चाहे तो सभी आरोपी हिरासत में लिए जा सकते हैं लेकिन पता नही किसके शय में ये सब हो रहा है। हम सिर्फ इतना ही चाहते है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले क्योंकि बेहद गरीब परिवार है और हालत भी युवक यश शर्मा की बेहद गंभीर स्थिति में है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise