SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल
जगदलपुर / युवाओं को नशीली दवाओं का आदि बनाने व उन्हें नशे की गर्त में धकेलने वाले एक आरोपी को बोधघाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 50 नग नशीली सिरप को भी जप्त किया है मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सीदार ने बताया कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुई कि नया मुंडा क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध और नशीली दवाइयों को जमा कर रखने और बेचने के नियत से रखा हुआ है।

जानकारी मिलते ही थाना बोधघाट प्रभारी लालजी सिन्हा ने टीम गठित करते हुए कार्यवाही के लिए नया मुंडा भेजा टीम के द्वारा नया मुंडा क्षेत्र में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछा गया तो उसने अपना नाम नितेश उर्फ भुवनेश्वर ठाकुर निवासी नया मुंडा होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से मोनोकॉफ कफ सिरप 100ml 50 नग मात्र 5 लीटर मिला। पूछताछ करने पर प्रतिबंधित और नशीली सिरप के रखने के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, मामले में नीतीश ठाकुर के कब्जे से अवैध कफ सिरप 50 नग बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 21 में अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया और नितेश उर्फ भुवनेश्वर ठाकुर को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।