Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

*35 ऐकड़ मे अवैध प्लाटिंग को लेकर बड़ी कार्यवाही*
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
*अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने मुख्यमंत्री से अवैध प्लाटिंग अवैध निर्माण की थी शिकायत* 
*जैनम रियल्टी भागीदारी संस्था एवं गोपाल सोनकर अभिजीत सोनकर गोविन्द धिवर सजीवन के खसरा नम्बर की रजिस्ट्री बेन कर हो एफआईआर हो दर्ज*
रायपुर।अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने राजधानी मे चल रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रदेश के मुख्य्मंत्री श्री भूपेश बघेल से एक माह पहले से शिकायत की थी जो आज शिकायत पर सुबह 11:00 बजे रायपुर ग्रमीण सेजबहार ग्राम डोमा दतरेंगा खार से लगे लगभग 35 एकड मे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण पर एसडीएम तहसीलदार श्रीमती डाक्टर अंजलि शर्मा एवं पटवारी आला अधिकारियो के बिच डोमा प. ह. न.84 (1) खसरा नम्बर 36/1 से (41) विभिन्न खसरो पर लगभग 11.936 रकबा हेक्टेयर भूमि  स्वामी जैनम रियलिटी भागीदारी संस्था पता ओजोन फाफाडी रायपुर एवं दतरेंगा खार (1) से खसरा नम्बर  45/40 से लेकर 11 खसरो पर लगभग 2.077 रकबा हेक्टेयर मे गोपाल सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर वॉलफोर्ट सिटी भांठागांव रायपुर एवं खसरा नम्बर  75/10  , 0202 रकबा हेक्टेयर अभिजीत सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर वॉलफोर्ट सिटी  एवं 45/55 , 0809 रकबा हेक्टेयर गोविंद धिवर पिता गोवर्धन धिवर के टोटल 14.013 रकबा हेक्टेयर के अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग में बने रोड रस्ते डीपीसी को जेसीबी से तोड़ा गया।

प्रदीप साहू ने कहा कि यह अवैध प्लाटिंग कर्ता क़ृषि जमीन पर सरकार से बिना अनुमति लिए बिना डायवर्शन एवं लेआउट कराए बिना सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाते हुए आम जनमानस को झूठा आश्वासन देकर रोड नाली बिजली पानी मंदिर गार्डन मैरिज स्विमिंग पूल जिम आदि कहकर अवैध प्लाटिंग कर भोली-भाली जनता को ठगने का काम करते हैं।

अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि ऐसे जैनम रियल्टी भागीदारी संस्था गोपाल सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर एवं अभिजीत सोनकर पिता रामचंद्र सोनकर के अवैध प्लाट की रजिस्ट्री को तत्काल रजिस्ट्री बेन करते हुए इनके ऊपर एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise