Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

BIG BREAKING : अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा ED की हिरासत में… चल रही है पूछताछ

आशीष तिवारी उपसंपादक Thewatchmannews.in.रायपुर (छ.ग.)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में समन जारी होने पर  पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा बयान देने EOW दफ्तर पहुंचे। जानकारी के अनुसार टुटेजा को इससे पहले तीन बार पूछताछ के लिए समंस दिया गया था। आज सुबह बयान देने पिता-पुत्र EOW मुख्यालय पहुंचे। जहां एडिशनल एसपी की टीम ने टुटेजा से पूछताछ की।

अंदर पूछताछ, और बाहर खड़ी थी ED की टीम
EOW के कार्यालय में जब अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा से पूछताछ चल रही थी तब ED की टीम दफ्तर के बाहर खड़ी थी। पिता-पुत्र जैसे ही दफ्तर से बाहर निकले दोनों को ED की टीम ने अपने वाहन में बिठा लिया और लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि ED ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। फ़िलहाल अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।
बताते चलें कि शराब घोटाले में अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा की किसी भी तरह भूमिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। दोनों के खिलाफ नो कोरोसिव एक्शन का भी आदेश है। मगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस खारिज करने के बाद ईडी ने फिर से शराब घोटाले में FIR दर्ज कर लिया है। उधर, ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ की EOW ने भी केस दर्ज किया है। इसी मामले में अब तक तीन बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

अनवर और अरविन्द को जेल, एपी अब भी रिमांड पर
शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं बिहार से गिरफ्तार किए गए एपी त्रिपाठी EOW की रिमांड पर हैं। उन्हें 25 तारीख तक की रिमांड में भेजा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise