Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

ED की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, IAS और व्यवसायियों के घर से 4 करोड़ नगदी, बेहिसाब आभूषण और सोना सहित दस्तावेज बरामद:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग)

रायपुर।छत्तीसगढ़ में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की पड़ी रेड की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है। मंगलवार की सुबह तड़के ईडी की रेड प्रदेश के कई जगहों पर पड़ी। इस कार्रवाई में ईडी ने कुछ IAS अफसरों और व्यवसायियों के घर से करीब चार करोड़ रुपये नकदी, बेहिसाब आभूषण और सोना बरामद किया है और कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के घर से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। हालांकि ED द्वारा यह नहीं बताया गया है कि ये सब सामान कहां से बरामद किया गया है।

 इन अधिकारियों के यहाँ पड़ा छापा

ईडी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा और दुर्ग जिलों में 3 आईएएस अधिकारियों, एक वरिष्ठ राज्य सेवा नौकरशाह, एक पूर्व कांग्रेस विधायक और उनके व्यापारी दामाद व और कई अन्य व्यापारियों के कम से कम 40 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिनमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू और उनके पति राज्य खनन विभाग के निदेशक जेपी मौर्य के अलावा एक अन्य आईएएस अधिकारी, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ समीर विश्नोई के ठिकानों पर भी रेड पड़ी। इसके साथ और वरिष्ठ अधिकारीयों के यहां भी ईडी ने छापेमारी की है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise