Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

अम्बुजा सीमेंट प्लांट द्वारा नियमों को ताक पर रखकर की जा रही नियम विरुद्ध अवैध ब्लास्टिंग-ग्रामीणों द्वारा रोक लगाने की माँग:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर अम्बुजा सीमेंट प्लांट से लगे ग्राम पौंसरी के ग्रामीणों ने बजरंग दल प्रखंड संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में ग्राम पौंसरी के बजरंग दल कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ कलेक्टर रजत बंसल को अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड द्वारा किये जा रहे अवैध ब्लास्टिंग के कारण गांव में ब्लास्टिंग के दौरान खेतों और घरों में पत्थर के बड़े टुकड़े छिटक के आ रहे हैं जिससे होने वाले जान माल के नुकसान की रोकथाम एवं घरों की दीवारों में दरार पड़ रही है साथ ही ब्लास्टिंग क्षेत्र में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात ना होने से बच्चों के वहां आसपास खेलने एवं वहां से गुजरने वालों पर पत्थर गिर जाने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता, जिसे लेकर अम्बुजा सीमेंट द्वारा मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध किये जा रहे अवैध ब्लास्टिंग बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
 मुद्दे पर ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाने एवं ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की मांग कलेक्टर रजत बंसल से कि गयी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आकाश यादव, विजय वर्मा, राजू भट्ट, प्रमोद ध्रुव, अमान ध्रुव, योगेश वर्मा, रितेश वर्मा, नरेश वर्मा, खिलेश्वर ध्रुव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise