Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी


धरना स्थल हटाने नागरिकों और व्यापारियों ने दिया धरना *बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने तत्काल धरना स्थल को हटाए जाने की मांग दोहराई*
*डंपिंग यार्ड से होने वाली परेशानी भी लोगों ने की व्यक्त*


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग)


रायपुर । बुढ़ापारा स्थित धरना स्थल को हटाए जाने के लिए धरना स्थल पर ही धरना दिया गया । धरने में क्षेत्र के नागरिक ,विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भी सहभागिता की । डंपिंग यार्ड से फैलने वाली बदबू और कीटाणुओं के कारण संभावित महामारी को लेकर भी क्षेत्र के लोगों ने चिंता व्यक्त की ।
     सत्यमेव जयते फाउंडेशन के सुरेश बाफना, नागेंद्र वोरा और मध्यमवर्गीय नागरिक संगठन के बसंत बागरेचा पुरुषोत्तम शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संयोजक श्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित धरने में उपस्थित विभिन्न वर्गों के लोगों ने धरना स्थल को अनुपयुक्त बताते हुए धरना स्थल तत्काल परिवर्तित करने की मांग दोहराई । उपस्थित नागरिकों ,व्यापारियों ,महिलाओं ने कहा कि पूर्व में धरना स्थल हटाने के लिए कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए आदेश का तत्काल पालन किया जाना चाहिए । संयोजक श्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर के आदेश का प्रशासन ही पालन नहीं करवा पा रहा है । प्रशासन तत्काल धरना स्थल हटाने आदेशित करे ।
    धरने को प्रमुख रूप से महावीर मालू,अनिल अग्रवाल, राजेंद्र जैन, मुकेश कंदोई ,सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, शिवराज बैद,  नवरतन माहेश्वरी ,श्रीमती रेनू देवांगन, कमलेश नथवानी, सुरेश बाफ़ना नागेंद्र वोरा ,मनीष वोरा, नरेंद्र ठाकुर ,राम लोखंडे ,पुष्पेंद्र परिहार,महेश सोनी, सत्यनारायण नायक ,मनोज पाल, राजेश यदु ,राजू नायक ने संबोधित किया।



धरने में प्रमुख रूप से श्रीमती आशा जोसेफ, शंकर सोनकर ,नरेंद्र शुक्ला, कल्पना जैन ,अविनाश साहू, प्रमोद नंदनवन, राजकुमार गुप्ता, मुकुंद कागडेलवार, देवेंद्र पवार, विनीता नसीने, आरती देवी, विकास जैन ,खेमू नेताम, विजय बघेल, मोहन टंडन, श्रीमती पफरजान, उमेश दीवान, दुर्गेश साहू, नंदिनी साहू ,जितेंद्र गोलछा, ललित दुबे, संतराम पटेल, रवि शर्मा ,बल्लू यादव, अनीता सिंह, अश्विनी साहू, दीपचंद कोटडिया,दीपक शर्मा ,बॉबी मूर्ति ,राजेश विश्वकर्मा, राजेश त्रिवेदी, राकेश ध्रुव, महेश सोनी, राजू नायक ,मन्नू सारथी ,घनश्याम लहरी, शंकर पठारे ,सुमित्रा साहू ,केसर देवांगन ,मंजू साहू, कुंजलता बिहारी, संतोष सारथी सहित क्षेत्र के नागरिक शामिल थे ।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise