Adevertise
Top Stories
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव का अजीत जोगी JCJ युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने आभार व्यक्त किया:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
रायपुर।अजीत जोगी जनता काँग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव जी के आभारी हैं जिन्होंने अजीत जोगी युवा मोर्चा एवं नर्सिंग के छात्रों द्वारा डीएमई कार्यालय का घेराव तथा विरोध प्रदर्शन करने पर हम सभी से विडियो कॉल के माध्यम से चर्चा करते हुए हमारी माँगो को पूरा करने का आश्वासन दिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर पोस्ट भी किया और कहा कि बेटियाँ प्रदेश की लक्ष्मी हैं और शंकाओं को लेकर आवाज उठाना उनका अधिकार है और उन शंकाओ का समाधान करना हमारा कर्तव्य है।

विडियो कॉल के माध्यम से प्रदर्शनकारी छात्राएं जो अपनी रेजिस्ट्रेशन संख्या की आकांक्षी हैं,उनसे वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को शीघ्रता से सुलझाने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिया है।

*स्वास्थ्य मंत्री ने विडीओ कॉल में सुनी समस्या उच्च अधिकारी को दिये ठीक  करने के आदेश*
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में दर्जनो युवा दोपहर 3 बजे DME  (चिकित्सा शिक्षा निर्देशालय) घेराव करने पहुँचे नाराज़ छात्रों ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए CHO सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा में रजिस्ट्रेशन नम्बर देने की माँग करते हुए धरने पर बैठ गए।


प्रदीप साहू ने बताया की राज्य शासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की  800 पदों में भर्ती निकाली गयी, जिसमे पंजीयन नंबर अनिवार्य किया गया है।ये सभी सत्र 2017 से 2022 के उत्तीर्ण छात्र छात्राए है।उत्तीर्ण होने के पश्चात नर्सिंग छात्र छात्राओं को मार्कशीट मिलने में लगभग 3 से 4 माह का समय लग जाता है ।जिसके बाद रेजिस्ट्रेशन नंबर आने में लगभग 6 माह का समय लग जाता है पंजीयन नंबर नही मिलने के कारण सभी छात्र छात्रायें समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती से वंचित रह जाएंगे जिसे छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो जायेगा।

छत्तीसगढ़ नर्सिंग संगठन प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र देवांगन ने कहा क़ी विगत वर्ष 2800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती निकाली गयी थी ,जिस पर टेबुलेशन के आधार पर पंजीयन नम्बर दिया गया था परंतु इस वर्ष से अंकसूची के आधार पर पंजीयन देने का आदेश जारी किया गया है जो पूर्णतःग़लत है जो छात्र छात्रों के साथ धोखा है जो छात्र लाखों रुपए खर्च कर क़र्ज़ लेकर पढ़ाई करता है और जब नौकरी क़ी बारी आती है तो उसे वंचित कर दिया जाता है जो बिलकुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा।
 प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ,योगेन्द्र देवांगन ,नज़िब असरफ, राजाराज बंजारे ,राज नायक, पार्षद वेद राम साहू , हेमा साहू काजल सोनवानी ,रूपा ठाकुर, अनिता साहू, रजनी वर्मा, प्रतिभा कोसले ,संजना शर्मा ,रिंकू वर्मा,नरेश जोशी,चेतन आडील,हरीश वर्मा,अनिल बांधे,दिन दयाल कुर्रे,प्रेम साहू,संदीप ठाकुर,रोहित साहू,रजत साहू ,प्रवीण बंजारे ,संजय सोनवानी ,जीवन साहू ,शेरु साहू ,राजकुमार अश्वनी ,जांघेल लोकनाथ ,नारायण निषाद ,भागवत साहू, वासु मानिकपुरी, अफसार कुरैशी नावेद कुरैशी,अनिल भारती,हरीश ,अजय, विक्रम नेताम ,मनीष धीवर, सन्नी तिवारी सनी सिंग होरा,तरुण सोनी ,अविनाश साहू,राज नायक , अंतू इंदुलकर,विवेक बंजारे,संजय नारंग आदि उपस्थित थे।



https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1545655629075054597?t=ul-54N18hyUEdaKwirkr4Q&s=08

You can share this post!

Related Posts
Adevertise