Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

चंदन को मिली दो लाख रुपये की सहायता...


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews. in. रायपुर(छ.ग.)

फाइटिंग गेम ओपन स्पर्धा में भाग लेने वाले स्थानीय खिलाड़ी चंदन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात


खेल के लिए आनेजाने  व ठहरने की व्यवस्था मांगी
छत्तीसगढ़/सूरजपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात की।
18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी चंदन वुशु, थोडा, थांगता, एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स का खिलाड़ी है। चंदन ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश के शिमला में चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। चंदन में मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि गरीब किसान परिवार का बेटा हूं। छत्तीसगढ़ की तरफ से नेशनल कंपीटिशन में खेलने जाने का खर्चा ज्यादा होता है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में चयन होने के बाद भी खुद के खर्च पर खेलने जाना संभव नही हो पा रहा है। चंदन ने बताया कि 11 मई को रायपुर में पंकरेशन एथेलिमा की स्पर्धा में खेलने जाना है।उसने मुख्यमंत्री से खेलने जाने के लिए और ठहरने आदि के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise