Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज में उद्यमिता दिवस पर व्याख्यान:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।स्वामलंबी भारत अभियान के बैनर तले विश्व उद्यमियता दिवस के उपलक्ष्य पर व्याख्यान का आयोजन सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज के प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया।
जिसमे  वक्ता के तौर पर श्रीमती तूलिका पांडेय निदेशक भारत एग्रो , श्री रतन अग्रवाल निदेशक गिलट एज , श्री मनीष अग्रवाल संस्थापक जीवन इंडस्ट्रीज़ , श्रीमती सुमन मुथा सॉफ्ट एनजीओ रहे।
कार्यक्रम की शुरूवात भारत माता की फोटो पर पुष्प गच्छ एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तद् पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुलदीप दूबे के उद्बोधन द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमे उन्होंने उद्यमीता की अनेक पहलू एवं उसकी  समाज में उपयोगिता पर चर्चा किया जिसके बाद  वक्ताओं ने उदमियता के बहुआयाम पर बच्चो से चर्चा किया एवं एक सफल ऊद्यमी बनने के लिए कौन कौन से गुण एक व्यक्तित्व में होने चाहिए इस पर विस्तार से समझाया ।
इस अवसर पर श्रीमती तूलिका पांडेय जी ने भारत सरकार द्वारा उद्यमीता पर चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ एवं कार्यक्रम के बारे में बच्चों को बताया।



श्रीमती सुमन मुथा की ने उद्यमियों के लिए ज़रूरी जानकारी एवं प्रबंधन के नुस्ख़ो के द्वारा कैसे एक सफल उद्यमी बना जा सकता है उस पर चर्चा किया ।
श्री रतन अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि कैसे परिवारिक उद्यमी से नाता रखते हुए कैसे समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाये ।
श्री मनीष अग्रवाल जी ने बताया की कैसे आज के समय के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने उद्यमी को समाज तक कैसे बेहतर तरीक़े से पहुँचाया जा सकता है ।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य , उप प्राचार्य , विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के छात्रा छात्राए उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise