Adevertise
Top Stories
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी




खपरी खुर्द के किसानो ने शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु से किया सौजन्य भेंट:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

*जमनैय्या नाला में कई वर्षो से बदहाल पड़े लिफ्ट डाईवर्सन के जिर्णोद्वार का किया माँग"
* पानी की गंगा गाँव के सरहद में बह रही लेकिन जनप्रतिनीधियो के उदासीनता से बुंद बुंद को तरस रहे किसान
संतोष यदु*

बलौदाबाजार/कसडोल। शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के निवास कार्यालय मातोश्री में पहुंचकर खपरी खुर्द के किसानो ने सौंजन्य भेंट करते हुए जमनैय्या नाला जो गाँव के सरहद में ही बहता हैं,जिसमें दो दशक पहले लिफ्ट डायवर्सन का निर्माण हुआ था जिससे खपरी खुर्द व ग्राम मोंहगाँव के किसानो की कृषि भुमि की सिंचाई होती थी लेकिन रख रखाव के अभाव में कई वर्षो से पम्प हाऊस बंद पड़ा हैं । 
मोटर पाईप तथा सभी सामानो के साथ साथ पंप हाऊस का गेट भी चोरी हो चुका हैं तथा पाईप लाईन भी पुर्ण रूप से धस चुका हैं जिसका जिर्णोद्वार कर निर्माण करने की माँग किसानो ने संतोष यदु से किया हैं।पंप हाऊस के बंद हो जाने से किसान फसल की सिंचाई के लिए चिंतित रहते हैं मैदानी क्षेत्र व जमनैय्या नाना के किनारे बसे होने के कारण बरसात का पानी भी खेतो में नहीं रूकता नाला पानी को कुछ ही समय में सोंख लेता हैं जिसके लिए ग्रामीणो ने स्थानिय विधायक कलेक्टर तथा बड़े अधिकारीयो को भी निवेदन कर चुके हैं लेकिन अभी किसी प्रकार से राहत नहीं मिला है।
अंतत: किसान हताश होकर एक आस लिए शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के पास आए हैं।


 वहीं संतोष यदु ने बताया की खपरी गाँव से उनका खास लगाव हैं जहाँ उनका बचपन बिता हैं प्राथमिक शिक्षा उसी गाँव में पुरा किया हैं बचपन में जमनैय्या नाले में बने लिफ्ट डायवर्सन को बनते उनहोंने देखा था तब किसानो के चेहरे खिले हुए थे लेकिन कुछ वर्षों में ही वह निराशा में बदल चुका है। सरकार के नुमायेंदो ने बिजली बिल मुफ्त रहेगा यह बात कहा था लेकिन कुछ महिनो के बाद लाखो रूपये का बिल किसानो को बिजली विभाग ने थमा दिया किसाने ने पुरे गाँव में पैसा इकट्ठा कर बिजली बिल भी पटाया लेकिन धिरे धिरे समस्याए और बढ़ती गई और आज कई वर्षो से यह बंद पड़ा हैं जिसे पुन: सरकार की सिंचाई योजना के तहत पुनर्निर्माण कर सिंचाई विभाग के द्वारा संचालित करने की आवश्यकता हैं।जिसके लिए सिंचाई मंत्री से योजना बनाने माँग करने संतोष यदु जल्द ही जाएगे अगर आंदोलन करना पड़े तो वे पिछे नहीं हटेंगे अपनी प्राणो की आहुति देने को भी तैय्यार हैं 

किसानो को सिंचाई के लिए पानी दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपने वालो में होलु राम निर्मलकर , जवाहर वर्मा , मोहितराम वर्मा , तुकाराम वर्मा , शोभाराम चक्रधारी , अशोक कुमार वर्मा , बोधन वर्मा , गोविंद वर्मा ,  किसान सेना जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , धिरज यादव , दिनेश यादव , सांतनु यादव  प्रमुख रूप से मौजुद रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise