Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के नेवल एन सी सी कैडेटों ने जीता कांस्य पदक:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। मुंबई के लोनावाला में स्थित नौसेना कमांड में आयोजित अखिल भारतीय नव सैनिक कैंप जो की 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हुआ, जिसमें भारत वर्ष के सभी प्रदेशों के 17 एन सी सी निदेशालयों के नौसेना एन सी सी कैडेटों ने भाग लिया। नवसैनिक कैंप नेवल एन सी सी यूनिटों के बीच अखिल भारतीय स्तर पर ड्रिल, सिमाफोर, लाइन एरिया, सर्विस सब्जेक्ट, शिप मॉडलिंग, टेंट पिचिंग, बोट रिगिंग बोट पुलिंग आदि जैसे विधाओं में प्रतिस्पर्धा का एक प्रमुख कैंप हैं, जिसमें इस वर्ष मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ निदेशालय के कैडेटों ने ड्रिल में कांस्य पदक प्राप्त कर ओवर आल पूरे भारत में चौथा स्थान प्राप्त कर मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ को गौरांवित किया है। गौरतलब है की उक्त कैंप हेतु छत्तीसगढ से चार महाविद्यालयों के नौसेना एन सी सी के कैडेट जिसमें शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ कालेज रायपुर, सेठ फूलचंद कालेज नवापारा राजिम, शासकीय इंदिरा गांधी कालेज वैशाली नगर भिलाई एवं शासकीय दिग्विजय कालेज राजनांदगांव सम्मिलित हैं। सभी कैडेटों को 1 सी जी नेवल एन सी सी यूनिट के कमान अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा एवं शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ कालेज रायपुर के प्राचार्य डा. अमिताभ बनर्जी एवं एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा.अनिल रामटेके ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise