Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

बेमेतरा कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा के खिलाफ कांस्टेबल ने राज्यपाल से की शिकायत:- ट्रांसफर को लेकर कहा कि पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे, छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित हैं कॉन्स्टेबल संदीप साहू
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर/बेमेतरा। बेमेतरा में पदस्थ कांस्टेबल संदीप साहू ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने कि सूचना दी है। मामला बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा DGP से कांस्टेबल संदीप साहू की शिकायत करने को लेकर है। जहां शिकायत के बाद बिना विभागीय जांच के कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है।
जिसपर कॉन्स्टेबल संदीप साहू ने राज्यपाल से शिकायत कि है और कहा है कि अगर उनका ट्रांसफर जो गलत तरीके से कि गई है रद्द नही किया गया तो वो परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे।


देखें पत्र में क्या लिखा:

शिकायत पत्र में कॉन्स्टेबल संदीप साहू ने बताया कि पूर्व में अवैध सट्टेबाजी को लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही कि गई थी, जहां कार्यवाही को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी थी। इसी मामले पर कॉन्स्टेबल तथा पुलिस कर्मियों की शिकायत विधायक आशीष छाबड़ा से कि गई थी।
विधायक आशीष छाबड़ा ने DGP से शिकायत कर एसआई धाल सिंह, एएसआई अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, कॉन्स्टेबल संदीप साहू, महेंद्र सोनवानी के ट्रांसफर की अनुशंसा की थी तथा सभी का ट्रांसफर कर दिया गया था।
बिना विभागीय जांच के हुए इस ट्रांसफर को लेकर कॉन्स्टेबल संदीप साहू ने DGP से की थी लेकिन वहां इनकी कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद सुनवाई नही होने पर राज्यपाल से पत्र लिखकर मांग की है कि अगर 20 दिनों के भीतर ट्रांसफर ऑर्डर निरस्त नही किया गया तो वो अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे।
BJP प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने भी किया ट्वीट:


इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने भी ट्वीट कर कहा है कि बेमेतरा जिले के कॉन्स्टेबल संदीप साहू जो छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित हैं उन्होने बेमेतरा के कांग्रेसी विधायक आशीष छाबड़ा के प्रताड़ना से परेशान होकर माननीय राज्यपाल जी को आत्मदाह करने के लिए पत्र लिखा है, यह चिंताजनक है।

https://twitter.com/i/status/1662713140176646144

You can share this post!

Related Posts
Adevertise