Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

अलर्ट मोड पर रायपुर पुलिस : राजधानी के इन स्कूलों के बाहर की गई कार्रवाई,अब तक 68 का कटा चालान:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कुछ दिनों पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. वह घटना जिसने सबकी आंखें बंद कर दी थी। दरअसल ऑटो में स्कूल जा रहे 7 मासूमों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
हादसा ट्रक से ऑटो टकराने की वजह से हुआ था. इसके बाद अब सब तरफ पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. चाहे सुबह हो या दोपहर में स्कूल से बच्चों की वापसी। पुलिस चप्पे-चप्पे पर एक बात का ध्यान रख रही है, की ऑटो सवार अपनी कैपेसिटी से ज्यादा बच्चे ऑटो में ना बैठा है. चाहे रिक्शा हो या फिर छोटे वाहन।
अब इस हादसे के बाद राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है. क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने वाले स्कूल वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर राजधानी के अलग-अलग स्कूल के बाहर पुलिस बल तैनात की गई और आज सुबह से कार्रवाई जारी है।
        राजधानी रायपुर के  इन स्कूलों के बाहर की गई कार्रवाई:
राजधानी में आज होली क्रॉस कापा, आदर्श स्कूल मोवा, केपीएस डूंडा, दोरनाचार्य स्कूल अमलीडीह,जैन पब्लिक स्कूल,संत ज्ञानेश्वर स्कूल, होली क्रॉस शैलेंद्र नगर, होली हार्ट्स कबीर नगर, भारत माता स्कूल टाटीबंध, महर्षि विद्या मंदिर, केपीएस सरोना, गुजराती स्कूल,सलेम स्कूल, बालाजी स्कूल, देशबंधु स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, एमजीएम स्कूल,प्रणवानंद एकेडमी, और सचदेवा स्कूल के बाहर कार्रवाई की गई।


कितने का चालान,कितने ऑटो चालकों पर कारवाई:
बीते शनिवार को 43 आटो चालकों पर कार्रवाई हुई।
आज 25 से अधिक आटो वालों पर कार्रवाई हुई है।
क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने वालों के खिलाफ पुलिस 2300 रुपए का चालान काट रही है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise