Adevertise
Top Stories
WhatsApp-Video-2022-05-09-at-1.18.32-PM-1
छत्तीसगढ

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews. in. रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। जिला प्रशासन ने राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल के जगह को बदल कर शहर के बाहर नवा रायपुर में कर दिया है। जिला प्रशासन के इस फैसले का अब जमकर विरोध होना शुरु हो चुका है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा युवा मोर्चा ने इस फैसले के विरोध में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने शहर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल को नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान के सामने स्थान्तरित किया है। इस बारे में जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। अब बूढ़ा तालाब के सामने वाले स्थल पर केवल एक सौ लोग ही शांतिपूर्ण आंदोलन कर सकेंगे। एक सौ से ज्यादा की संख्या में प्रदर्शनकारियों को आंदोलन के लिए राज्योत्सव मैदान निर्धारित होगा।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise