Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े गड़बड़झाला का भंडाफोड़: 50 प्रतिशत से ज्यादा अपात्र किसान खा रहे मलाई, जांच में अफसरों के उड़े होश:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

महासमुंद।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को लेकर बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. चौकाने वाली बात ये है कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत 50 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को अपात्र पाया गया है।

       प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:
कृषि विभाग की जांच के बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ है।खुलासे में पता चला है कि ये अपात्र किसान हर चार महीने में इस योजना का लाभ उठा रहे थे. इधर, इतनी बड़ी अनियमितता के बाद विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।
आपको बता दें कि जिले मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंर्तगत 3 लाख 96 हजार किसानो का पंजीयन किया गया था। इन्हे हर चार माह मे 2 हजार रुपये मिल रहे थे। एक किसान को एक वर्ष मे 6 हजार रुपये तीन किस्तो मे मिल रहे थे।
कृषि विभाग ने जब कैंप लगा कर जांच शुरु की तो चौंकाने वाले आंकडे सामने आए है। 3 लाख 96 हजार हितग्राहियो में से 1 लाख 77 हजार 150 किसान अपात्र निकले। सिर्फ 1 लाख 47 हजार 283 किसान ही पात्र पाये गये।
कृषि विभाग के कर्मचारियों को अब अपात्र किसानो से रकम वसूलने मे पसीना छूट रहा है। जिले के 1 लाख 77 हजार 150 किसानो से 25 करोड़ रुपये वसूलने है और अभी तक 4 लाख रुपये की वसूली हो पाई है। कृषि विभाग के प्रभारी उप संचालक कृषि का कहना है कि अपात्रो मे सरकारी नौकरी, इनकमटैक्स भरने वाले एवं फर्जी आईडी से पंजीयन करने वाले लोग शामिल है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise