Adevertise
Top Stories
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

रायपुर शहर सीरतुन्नबी कमेटी ने हज़रत सैय्यद अस्पताल वाले बाबा ,जिला अस्पताल,और डीकेएस हॉस्पिटल में किया फल वितरण :-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in., रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब सल्लल्लाहो तआला वसल्लम के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी को भव्य रूप से मनाने के लिए सीरतुन्नबी शहर रायपुर कमेटी के 2022 के प्रोग्राम तय किए गए हैं। इसकी जानकारी शहर सीरतुन्नबी कमेटी चीफ ऑर्गेनाइजर हाजी अनवर रिजवी, वाइस चीफ आर्गनाइजर व प्रवक्ता राहील रउफी, रायपुर शहर प्रोग्राम आर्गनाइजर जिशान सिद्दीकी ने बताया कि 29 सितंबर से 08 अक्टूबर तक प्रतिदिन रायपुर शहर के अस्पतालों मेकाहारा, डीकेएस हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, रायपुर शहर के प्राइवेट हॉस्पिटलों के जनरल वार्डों में भर्ती मरीजों व कुष्ठ बस्ती के मरीजों को फल बांटा जाएगा। जिसके तहत आज शुक्रवार को नमाज़ के बाद अस्पताल वाले बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई गई। 





जिसके बाद मजार व आसपास के जरूरतमंद लोगों में फल वितरण किया गया। पश्चात रायपुर शहर सीरतुन्नबी कमेटी की टीम डीकेएस हॉस्पिटल पहुंचे और वहां पर फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमेटी के सदस्यों ने बात करते हुए बताया कि इसके अलावा 09 अक्टूबर को जुलूस ए मोहम्मदी बैजनाथ पारा महबूबिया चौक से दोपहर को निकलेगा जो शहर का गश्त करते हुए सीरत मैदान पहुंचेगा, जहाँ परचम कुशाई व लंगर होगा। उसके बाद 10 अक्टूबर को मस्तुरातो का जलसा सीरत मैदान में दोपहर 02 से 05 बजे तक होगा। दिनांक 11 अक्टूबर को तकरीर प्रोग्राम, 12 अक्टूबर को तकरीर प्रोग्राम, 13 अक्टूबर को तकरीर प्रोग्राम और 14 अक्टूबर 2022 को नातिया मुशायरा सीरत मैदान में होगा। 15 अक्टूबर को बच्चों का प्रोग्राम शहीद स्मारक में होगा। 17 अक्टूबर 2022 को इस्तेमाई निकाह शहीद स्मारक में मगरीब बाद समय लगभग रात्रि 07 बजे से आयोजित होगा। सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग कमेटियां व जिम्मेदारों को जिम्मेदारी दी गई है। फल वितरण करने के लिए सलाम रिज़वी पूर्व वक्फ बोर्ड छग शासन, शहर सीरतुन्नबी कमेटी चीफ ऑर्गेनाइजर हाजी अनवर रिजवी, वाइस चीफ आर्गनाइजर व प्रवक्ता राहील रउफी, रायपुर शहर प्रोग्राम आर्गनाइजर जिशान सिद्दीकी, पूर्व सदर नोमान अकरम राजा खान, अब्दुल शादाब रिज़वी, चांद खान, मोहम्मद ताहिर अमजद खान, मोहम्मद जुनेद जुन्नु, चाँद भाई,जावेद नाना, साजिद पठान, वसीम खान मम्मा, इसहाक सेठी, मोहम्मद रईस, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद फारुख आदि उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise