Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

रायपुर शासकीय जे.योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में पांच दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर के एमएससी रसायन विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम दिनांक 15.01.2024 को सिद्धाचलम प्रयोगशाला, बीरगांव, रायपुर में शुरू किया गया है। डॉ. गोवर्धन व्यास विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर ने बताया कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम 15.01.2024 से 19.01.2024 तक आयोजित होगा, जिसके दौरान विद्यार्थी जल विश्लेषण के मूलभूत मापदंडों जैसे पीएच, टर्बिडिटी, धातु आयन विश्लेषण, कठोरता, अवशिष्ट क्लोरीन, बीओडी, सीओडी, ओडी आदि का विश्लेषण करना सीखेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी नैनोमटेरियल संश्लेषण की मूल बातें भी सीखेंगे। डॉ. व्यास ने बताया कि महाविद्यालय ने पिछले वर्ष ही सिद्धाचलम प्रयोगशाला, बिरगांव, रायपुर के साथ एक MOU किया है। पहले दिन, रसायन विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती अनुराधा चौधरी ने विद्यार्थियों को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता के बारे में बताया।


सिद्धाचलम प्रयोगशाला की निदेशक और वैज्ञानिक डॉ. भावना जैन ने रासायनिक प्रयोगशालाओं और कारखानों में उपयोग की जाने वाली विश्लेषणात्मक तकनीकों के बुनियादी ज्ञान के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। डॉ. जैन ने यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, फ्लेम फोटोमीटर, टर्बिडिटी मीटर, सॉक्सलेट एक्सट्रैक्शन यूनिट, पीएच मीटर, सेंट्रीफ्यूज, कंडक्टिविटी मीटर, डिस्टिलेशन यूनिट, मफल फर्नेस आदि कई उपकरणों के सिद्धान्तों की व्याख्या करते हुए इन उपकरणों का संचालन का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य डॉ. अमिताभ बनर्जी ने विद्यार्थियों को इन इंटर्नशिप कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान को भी बढ़ा सकें।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise