Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ

रक्तदान सेवा समिति अभनपुर के संस्थापक एवं अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने किया 20 वा रक्तदान:-प्रवीण महेश्वरी

●चलो रक्तदान को बनाते अभियान, रक्तदान से बचाये जान
●मेरा हुआ बीसवाँ बार रक्तदान अब आपकी बारी है
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)
छत्तीसगढ़/अभनपुर।अपनी सेवा समिति अभनपुर को आगे बढ़ाने में सक्षम हुए अब तक रक्तदान सेवा समिति अभनपुर के सभी सदस्य के निर्देश और उपस्थिति में लगभग 4500 रक्तदान का लाभ दिलाया गया जो बिल्कुल निशुल्क सेवा है और पूरे प्रदेश भर में रक्तदान सेवा समिति अभनपुर को आगे बढ़ाने में सक्षम हुआ है और आगे 4500 से लेकर 50 हजार तक टारगेट संस्थापक युवराज सिंह टंडन का है जो 50000 लोगों तक निशुल्क रक्तदान का लाभ दिलवाने पर की जा रही है।
कल अचानक रात्रि कालीन में एक 12 साल की बच्ची को ब्लड की आवश्यकता इमरजेंसी थी जिस पर तत्काल में युवराज सिंह ने रक्तदान करके उस बच्ची कि जान बचाई:

बच्ची का नाम -चांदनी पारधी
पिताजी का नाम- श्रवण पारधी
बच्ची की उम्र- 12 वर्ष 
बच्ची का परिवार बहुत ही गरीब है उसके पिताजी झाड़ू बनाने का काम करते है इसे देखकर रक्तदान सेवा समिति अभनपुर ने बच्ची की मदद की है।
उपयुक्त जानकारी सतनामी समाज के रायपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण महेश्वरी ने दी है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise