Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल जागरूकता व्याख्यान एवं रैली का अभियान:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर।शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के सी.जी. नेवल एन.सी.सी. डीवीजन एवं 8 सी.जी. गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी. के कैडेटों ने दिनांक 13 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. निदेशालय के सौजन्य से एवं एन.सी.सी. ग्रुप हेडक्वार्टर रायपुर के निर्देशन में. रायपुर शहर के बैरन बाज़ार क्षेत्र में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमें कैडेटो ने सघन जनसंपर्क करते हुए लोगों को थैलेसीमिया एवं सिकल सेल बीमारी के लक्षणों के प्रति सचेत रहने एवं जाँच करने उचित उपचार हेतु चिकित्सक की सलाह लेने हेतु जागरूक किया साथ ही इससे सम्बंधित बैनर पोस्टर पोम्प्लेट का भी वितरण किया गया। रैली के आयोजन से पहले एन.सी.सी. कैडेटों को थैलेसीमिया एवं सिकल सेल बीमारी के कारणों एवं उससे होने वाले शारीरिक एवं मानसिक तकलीफों से अवगत करने हेतु महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के सौजन्य से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती ममता पटेल के द्वारा उक्त दोनों बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं कैडेटों को विवाह से पहले जेनेटिक कुंडली मिलाने अर्थात आनुवंशिक बीमारियों के होने या न होने का पता लगा कर ही विवाह करने की सलाह दी गयी। इसके पश्चात जागरूकता रैली को महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य डॉ अमिताभ बैनर्जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली का संचालन एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिल रामटेके एवं लेफ्टिनेंट अरुणा ठाकुर द्वारा किया गया उक्त रैली में महाविधालय के प्राध्यापक डॉ. मनोज साहू, डॉ. संजय चंद्राकर, डॉ. कीर्तन साहू डॉ शशांक गुप्ता, डॉ. अनिल पारधी, श्री अशोक शर्मा एवं समस्त नेवी एवं आर्मी एन सी सी. के कैडेट्स सम्मिलित हुए।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise