Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

*कसडोल ब्लॉक का आंगनबाड़ी हुवा जर्जर लेकिन प्रशासन व सरपंच मौन*
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
बलौदाबाजार।बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल के अंतर्गत ग्राम पीसीद के नहर पार में दस वर्ष पहले आंगनबाड़ी का निर्माण किया गया था लेकिन अच्छे गुणवत्ता से नही बनने के कारण जल्दी से छत खराब हो गए इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पलता साहू पिछले एक साल से अपने घर  के पीछे बाड़ी में एक हॉल बना हुआ है जिसमें उसी में बच्चे को पढ़ा रही है।वह बाड़ी घर के पीछे 200  मीटर की दूरी में है जिसके कारण आते जाते बच्चों को कभी भी सर्प या बिच्छू काटने का डर बना हुआ है। 
जर्जर आंगन बाड़ी में रनिंग वाटर का काम भी हुआ लेकिन जब आंगनबाड़ी ही बंद है तो रनिंग वाटर का काम करने की जरूरत ही नही थी।उस रनिंग वाटर के पैसे से छत मरम्मत हो सकता था। लेकिन सरपंच ऐसा नही करना चाहते ग्राम पंचायत पीसीद में 5 रनिंग वाटर लगे है जिसका कुल खर्च सरपंच ने 450000 लाख रुपये बताया है। एक आंगनबाड़ी में 90000 हजार रुपये लगे है।उस आंगनबाड़ी में मरम्मत के लिए 40000 भी नही लगते लेकिन सरपंच पता नही क्यों अपना कार्य करना नहीं चाहते ना ही कोई इस मामले पर संज्ञान लेना चाहता है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise