Adevertise
Top Stories
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी


अवैध फटाखों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही-पटवा फॉर्महाउस नियानार से 12,25000 रू.के अवैध भंडारण पर आरोपी किशन पटवा पर कार्यवाही:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग)

दीपावली से पहले अवैध फटाखों पर परपा पुलिस की
 कार्यवाही

पटवा फार्महाउस नियानार में कार्यवाही

12,25,000/- रूपये से अधिक का अवैध फटाखा बरामद
आरोपी किशन पटवा पर अवैध भंडारण पर कार्यवाही

जगदलपुर।उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही किया जा रहा है। अवैध फटाखा संग्रहण पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना परपा को सूचना प्राप्त हुआ  कि किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से फटाखा का संग्रहरण किया गया है और दीपावली त्यौहार पर बिक्री करने का अंदेशा है । सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलुर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा किशन पटवा के नियानार के फार्म हाउस पर रेड कार्यवाही करने पर स्काई शाॅट, चकरी, अनारदाना, के्रकर्स, रेड बिजली, फैंसी फटाखा  आदि फटाखें जिनकी कुल कीमत 12,25,000/- रूपये का अवैध फटाखा जप्त किया गया है । मामले में थाना परपा में आरोपी किशन पटवा के विरूद्व धारा - 286 भादवि, 9 (ख) (1) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।


अरोपी का नाम-
किशन पटवा पिता मोहन लाल पटवा, उम्र 42 वर्ष निवासी नयापारा मोतीलाल नेहरू वार्ड, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:
निरीक्षक - धनंजय सिन्ह 
उप निरीक्षक - सुशील त्रिपाठी 
सहयक उप निरी. - सुदर्शन दुबे 
प्र.आर. - चंदन गोयल, जोगी राम बुडेक, सुधीर मिश्रा  
आरक्षक - गोबरू कश्यप, नीरज सिह, मंगल कश्यप, बंशी मौर्य

You can share this post!

Related Posts
Adevertise