Adevertise
Top Stories
news-details
छत्तीसगढ
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

700 से अधिक बुजुर्ग के साथ साथ सर्व समाज के लोगो का हुआ सम्मान:- 
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

मुख्य अतिथि रहे किशोर महानंद प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी:

धरसींवा।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान मे शनिवार को प्रदेश मंत्री अशोक सिन्हा द्वारा ग्राम पंचायत माँढर मे बुजुर्गो का सम्मान समारोह किया गया, सर्व समाज के साथ ही साथ गाँव के मितानीन, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाज सेवकों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त प्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहें.इस कार्यक्रम मे मोदी सरकार की 9 साल की योजनाओं को लेकर गांव-गांव चलो घर- घर चलो अभियान के तहत  ग्राम पंचायत माँढर में  केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे महती योजनाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों से विशेष चर्चा कि गई।


इस कार्यक्रम पर मोदी सरकार की गरीब कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का गुणगान किया। इस अवसर पर किशोर महानद प्रदेश मंत्री भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी का साथ सभी का विकास का नारा दे कर भारतवर्ष को विकास के नये आयाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान मोदी सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत हर गरीब के घर मुफ्त राशन पहुंचाया। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अपने 9 साल में एक सौ से ज्यादा जन कल्याण योजनाओं को चलाया है। भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 सालों की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजना को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को जागरूक कर रहे हैं। वही कार्यक्रम के अनिल अग्रवाल महामंत्री रायपुर ग्रामीण ने तंज कसा और कहा छतीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आयी है तब से अपराधों में वृद्धि हो गई है। आए दिन सरेआम गोली चल रही है। चोरी, लूटपाट, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई है। अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध खनन, नकली बीज, पशुओं की नकली दवाई का गढ़ बनते जा रहा है।

इस कार्यक्रम मे प्रदेश मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ किशोर महानन्द जी  , जिला महामंत्री भाजपा श्री अनिल अग्रवाल जी , प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा अशोक सिन्हा जी , जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा दिनेश खुटे जी , दिनेश अग्रवाल जी , नत्थू यादव जी , राजेंद्र पूरी गोस्वामी, मिथलेश वर्मा, बीरु देवांगन, ममता देवांगन, भरोसा धीवर, श्रवण साहू, केशव वर्मा, जनक राम साहू, डी आर देवांगन, ईश्वर देवांगन, डमरू साहू, कार्तिक राम साहू, नोहर वर्मा, मुकेश पाल, बिंदा देवहरे, टी आर सिन्हा, चंद्रशेखर वर्मा , सूरज टंडन आदि अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise