Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

आम आदमी पार्टी के जिला संयुक्त सचिव बने मुकेश साहू:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

बलौदाबाजार।आम आदमी पार्टी प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष यदु तथा बलौदा बाजार  जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांगे के अनुशंसा पर मुकेश साहू को प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी द्वारा प्रदेश कार्यालय रायपुर से जिला संयुक्त सचिव बलौदा बाजार बनाया गया है उनकी नियुक्ति पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।
आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त जिला संयुक्त सचिव मुकेश साहू की नियुक्ती से पार्टी की कार्यप्रणाली बलौदा बाजार में बढ़ेगी,जिससे विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है। आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की लहर बलौदा बाजार विधानसभा में जोर शोर से दिखेगी उनके उज्जवल भविष्य की कामना प्रदेश पदाधिकारियों ने की है।
मुकेश साहू ने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को तन मन धन से पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने का भरोसा दिया है उन्हें बधाई देने वालों में मेलन यादव, विशाल महिलांगे, रामेश्वर जांगड़े, ओंकार वर्मा, रोहित देवांगन, रामसिंह सोनवानी, प्रदीप निर्मलकर, बद्री प्रसाद वर्मा, मनोज यदु, खिलेन्द्र सेन, मुकेश साहू, चंदन धीवर सहित कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।



You can share this post!

Related Posts
Adevertise