Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

3100 सौ रूपये प्रति क्विंटल दर से किसानों का धान नहीं खरीद पा रही है भाजपा सरकार: - समाजवादी पार्टी

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. पुरूषोत्तम सोनवानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने प्रदेश के भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार बनाने के पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 3100 रूपये प्रति क्विंटल 1 एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा थी लेकिन वर्तमान में किसानों को पतले धान पर 2203 रूपये व मोटे धान पर 2183 रूपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर भुगतान किया जा रहा है। लेकिन अपने वादे को भुलाते हुए धान खरीदी जैसे संवेदनशील मामले को गंभीरता से नहीं लिया। परिणाम स्वरूप किसानों में बहुत आक्रोश है। दो साल का धान का बोसन 30716 करोड़ देकर बेवकूफ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि प्रदेश में 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। जबकि किसानों को विधानसभा चुनाव के दौरान क्रांग्रेस भाजपा के नेताओं ने 3100 सौ रूपये एवं 3200 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा किया था। अब किसान अपने खून पसीने की उपज धान के उचित मूल्य मिलने के इंतजार में बैठी है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों को 3100 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने में आनाकानि कर रहे हैैैं। जिससे किसान लोग परेशान हैं यदि इसी प्रकार की मनमानी चलता रहा तो समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के बैनर तले मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया करेगी।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise