Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

राजकीय शोक पर राष्ट्रीय ध्वज को आधे झुकाने का असंगठित कामगार एवं कर्मचारी काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने की निन्दा:-
रायपुर।असंगठित कामगार एवं कर्मचारी काँग्रेस के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने 11 सिंतबर को राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाने पर तंज कसा एवं निन्दा कि है।
बता दें कि 8 सिंतबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन हुआ था तथा भारत सरकार ने उनके निधन पर 11 सिंतबर को राजकीय शोक की घोषणा कि थी।इस दौरान शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज को आधे झुकाने की तथा इस दौरान किसी भी प्रकार के शासकीय स्तर के कार्यक्रम,आयोजन नही करने की घोषणा हुई थी।जिसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं राजपत्र द्वारा यह अपील कि थी।
प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय का कहना है कि यही भाजपाई कॉमन वेल्थ खेल के दौरान इसका विरोध करते और इतने वर्षों तक भारत देश को गुलामी की जंजीरों में जकड़े रहे एवं भारतीयों पर अत्याचार किये।कॉमन वेल्थ गेम के दौरान यही भाजपाई चिल्लाते थे कि वहाँ जा कर भाग ले रहे हैं और गुलामी कर रहे हैं, फिर आज अचानक ब्रिटेन की महारानी के निधन पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने की घोषणा निंदनीय है।ब्रिटेन की महारानी को लेकर क्यों इतना सम्मान दिया जा रहा है जबकि कई सालों तक हमारा देश इन्ही अंग्रेजों कि गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था फिर क्यों इनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज झुक रहा है।आलोक पांडेय का कहना है कि एक तरफ तो इनका बोलना है कि हम कर्तव्यपथ बना रहे हैं और ब्रिटिशों के सारे गुलामी के स्मारक हटा रहे हैं।आज भारत देश का प्रात्येक नागरिक यह सवाल कर रहा है कि ब्रिटिशों के सम्मान में आज क्यों राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जा रहा है जबकि ब्रिटिशों द्वारा भारत के नागरिकों पर अत्याचार किया गया महिलाओं से बलात्कार किया गया क्या ये सावरकर की अम्मा हैं या गोड़से की बहन है जिसके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने कहा भाजपाइयों की मानसिकता इसी से स्पष्ट पता चलती है कि संघ प्रमुख भी आज छत्तीसगढ़ में बैठे हुए हैं औऱ उनका भी इस विषय पर कोई बयान नही आया है जबकि संघ प्रमुख के नाते उनको तो कुछ बोलना चाहिए था,इसी से साबित होता है कि ये लोग देश को फिर से गुलामी कि ओर ले जाना चाहते हैं।
इनकी जो करतूत है या इनके लोग हैं चाहे मेहुल चौकसे हो,नीरव मोदी हो जो यहाँ से पैसा लेकर बाहर जा रहे हैं उन्हें इन देशों के द्वारा संरक्षण मिल रहा है।
आज देश मे भी खाद्य सामग्रियों पर 5 प्रतिशत जीएसटी बढ़ा दी गयी है जबकि जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है,ऐसे में 5 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाना सीधे तौर पर गरीबों पर वार करने जैसा है।देश मे गरीबी के कारण अगर कोई आत्महत्या करता है उसे भाजपा शासन द्वारा शराब पीकर मरा हुआ बताया जाता है।
ऐसे में ब्रिटिशों के निधन पर भारत सरकार की ये राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने कि घोषणा बेहद निंदनीय है।
   

You can share this post!

Related Posts
Adevertise