Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

डॉ सौरभ निर्वाणी के निष्कासन बहाली के लिए सामने आई बेमेतरा जनपद अध्यक्ष रेवती साहू और नवागढ़ जनपद अध्यक्ष अंजलि मार्कण्डेय:-


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

बेमेतरा नवागढ़ क्षेत्र के नेताओ ने लिखा पत्र,जल्द हो निष्प्रभावी निष्कासन आदेश:अंजलि

रायपुर।प्रदेश काँग्रेस के सचिव रितेश शर्मा के बाद बेमेतरा काँग्रेस की राजनीति में डॉ सौरभ निर्वाणी के निष्कासन को समाप्त करने बेमेतरा जनपद पंचायत की अध्यक्ष रेवती साहू के साथ नवागढ़ जनपद की अध्यक्ष अंजली मार्कण्डेय ने भी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिख , डॉ सौरभ निर्वाणी के निष्कासन को खत्म करने की मांग रखी है,पत्र के समर्थन में पूर्व जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल, जनपद पंचायत के कृषि समिति के सभापति लाला भारती, सदस्य भोजराज कुर्रे,मछुआ आयोग के सदस्य रामावतार निषाद,जनपद सदस्य राजेश साहू,झाल की सरपंच पिंकी गज्जू वर्मा ने भी हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जाहिर की है,
जनपद पंचायत की अध्यक्ष रेवती साहू ने कहा कि सौरभ भैया क्षेत्र में ईमानदार राजनीति के पर्याय हैं,हम लोग उनसे सीखते रहते हैं,वहीं नवागढ़ की जनपद अध्यक्ष अंजलि मार्कण्डेय ने कहा कि ऐन चुनाव से पहले उनके निष्कासन से पार्टी के उनके युवा समर्थकों में हतासा आई है,मैं और हम सभी इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी से मिल निष्कासन आदेश तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी करने की मांग करेंगे,कृषि समिति के सभापति लाला भारती ने कहा कि नवागढ़,बेमेतरा विधानसभा में सौरभ भैया के प्रभाव और पकड़ का उपयोग कांग्रेस पार्टी को करना चाहिए इसे प्रदेश संगठन के लोगो से मिलकर बताएंगे,छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ आयोग के नामित सदस्य रामावतार निषाद ने निष्कासन की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तुरंत बहाली की मांग रखी है।
पंचायती राज के उक्त नेताओ ने विश्वास जताया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनकी भावनाओं को समझेंगे और शीघ्र ही डॉ सौरभ निर्वाणी का निष्कासन समाप्त होगा और फिर से उनके साथ संगठन की मजबूती के लिए, भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो को दिलाने मिलकर काम करेंगे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise