Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकता से संबंधित एक मांग पत्र दक्षिण के छाया विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया गया:- देखें पत्र में क्या लिखा 

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)


रायपुर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र आरंभ से ही उपेक्षा का शिकार रहा है।क्षेत्र की जनता बड़े प्रकल्पों के साथ मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है।क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात के दौरान क्षेत्र को आपसे सौगात मिलेगी जिसका क्षेत्र को लंबे समय से इंतजार था। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए क्षेत्र की जनता की आकांक्षा के अनुरूप मांग पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ --
1) चंगोराभाठा उच्च माध्य. विद्यालय, टिकरापारा स्थित उच्च. माध्य. विद्यालय, पुरानीबस्ती स्थित सरस्वती कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय और नयापारा (कमासीपारा) स्थित महाराणा प्रताप स्कूल को ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल’ घोषित करने की कृपा करेंगे ।
2) डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के मठपुरैना क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण की लगभग 15 वर्ष पुरानी मांग/घोषणा आज पर्यंत अधूरी है । अस्पताल निर्माण से क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी ।
3) बीएसयूपी आवास योजना अंतर्गत मकानों का लंबित आबंटन पूर्ण करने की कृपा करेंगे ।
4) विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई सड़कों की खुदाई से नागरिक त्रस्त हैं । सड़कें तुरंत बनाने आदेश की कृपा करेंगे ।
5) पट्टा वितरण का कार्य तत्काल प्रारंभ करने हेतु आदेश देने की कृपा करेंगे ।
6) दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नशे के सौदागरों और सट्टा के कारोबार के कारण क्षेत्र के नौजवान और नाबालिग इसका शिकार हो रहे हैं । रायपुर दक्षिण अवैध शराब, सट्टा और गांजा का बड़ा केन्द्र बन गया है, इससे मुक्त कराने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की कृपा करेंगे ।
7) रायपुर दक्षिण के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जच्चा बच्चा केन्द्र में मात्र एक एमबीबीएस डाॅक्टर पदस्थ है, उसे बढ़ाकर 05 डाॅक्टर करने की एवं 10 चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की आवश्यकता पूर्ति हेतु विशेष निवेदन है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise