Adevertise
Top Stories
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

जिला बलौदाबाजार में अपने आप को शिवसेना का जिलाध्यक्ष बताकर भ्रम फैला रहे ईश्वर निषाद पर कार्यवाही करने एसपी को सौंपा ज्ञापन:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)
बलौदाबाजार। शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु समेत जिले के शिवसैनिको ने बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधिक्षक दिपक कुमार झा से सौजन्य मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपते हुए माँग किया है कि बलौदाबाजार जैसे शांत जिले में ईश्वर प्रसाद जैसे असामाजिक तत्व जिनको पार्टी के आड़ में अवैध वसुली करने, सरकारी जमीनो को कब्जा कर दलालो को बेंचने एवं पार्टी के नाम पर चंदा उगाही करने व पार्टी पदाधिकारियों के ऊपर षड़यंत्र रचने के कारण महिने भर पहले ही प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर छ: वर्षो के लिए निष्काशित किया जा चुका हैं, लेकिन उनके द्वारा लगातार जिले के शिवसैनिको को भ्रमित करने नगर के होटलो में बैठक कर बाहर के कई अपराधिक प्रवित्ति के लोग राहुल सोनवानी एवं उनके सहयोगी 40- 50 लोग जो कई बार गंभीर अपराध कर जेल जा चुके हैं उनको बुलाकर अपने आपको स्वयंभु जिलाध्यक्ष घोषित कर जिले के माहौल को अशांत करने शोसल मीडिया में धमकी दे रहे हैं की शिवसैनिको के घर में घुसकर जान से मार देंगे।



 लगातार अपने आपको शिवसेना के बड़े पदाधिकारी बताकर कुछ लोग फर्जी नियुक्तियाँ करते फिर रहे हैं और बलौदाबाजार की जिला इकाई को भंग करने का दुष्प्रचार कर रहे हैं जो सरासर गलत हैं जब ये असमाजिक लोग शिवसेना में ही नहीं तो शिवसेना भंग कैसे कर सकते हैं लगातार संतोष यदु की छवि को धुमिल करने प्रयास किया जा रहा हैं जिसके ऊपर कार्यवाही करने माँग किया गया हैं जिसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मनहरन साहु , मुकेश साहु ,  जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे , उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , दिनेश यादव , गीता यादव , मनीष पटेल , राजेश्वरी ध्रुव एवं दर्जनो शिवसैनिक उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise