Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




युवा नेताओं ने अजय चंद्राकर को दी चेतावनी बस्तर माटी पुत्र का अपमान नहीं सहेगा कांग्रेस का जवान, और कहा कि यदि अजय चंद्राकर माफी नहीं मांगे तो होगा पूरे छत्तीसगढ़ में जंगी प्रदर्शन – राजीव शर्मा

पूर्व विधायक और भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के आइटम गर्ल वाले बयान पर बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मचा हल्ला होने लगा उग्र प्रदर्शन–रेखचन्द जैन

जगदलपुर/बस्तर जिला युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के अशोभनीय बयान से गहरी नाराजगी व्यक्त करते  भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया। ततपश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि भूपेश मंत्री मण्डल के सहयोगी कवासी लखमा पर अशोभनीय बयान देकर कर अजय चंद्राकर ने पूरे आदिवासी समाज को अपमानित किया है जिसके बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है माफी मांगे वर्ना राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।  संसदीय सचिव/ विधायक रेखचंद जैन ने कहा की भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता व विधायक/मंत्री कवासी लखमा पर आपत्तिजनक बयान देकर आदिवासी समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है।

 जिसकी घोर शब्दों में निंदा की जाती है तथा उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा बस्तर सहित पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, बस्तर के हमारे विधायक कवासी लखमा पांच बार के विधायक हैं उनका व्यवहार सदैव दोस्ताना व सहयोग करने वाला रहा है ऐसे जनप्रतिनिधि के बारे में अशोभनीय टिप्पणी आहत करने वाली है आदिवासी समाज इसे कभी बर्दाश्त नही करेगा। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के युवा नेताओं ने इस अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज की और कहा कि बस्तर के नेताओं पर इस तरह के भाजपा नेताओं द्वारा किया गया अमर्यादित बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वह असहनीय है जिसका हम तीव्र शब्दों में निंदा करते हैं।

यह रहे मौजूद.

महापौर सफिरा साहू,सभापति कविता साहू,लोक निर्माण विभाग सभापति यशवर्धन राव,विक्रम डांगी, राजेश राय,कमलेश पाठक,गौरनाथ नाग,सूर्या पानी,युवा नेता अल्ताफ उल्लाह खान,युवा कांग्रेस नेता अजय बिसाई,रोहित पानीग्राही,हेमंत ध्रुव,सत्या ठाकुर,संतोष ठाकुर,संदिप दास,अरुण गुप्ता,मनोहर सेठिया, विशाल खंबारी,राकेश चौधरी,तरनजीत सिंह,रोशन राज,रोजविन दास,सेमियल नाथ,पंकज केंवट,नीलम कश्यप,फैसल नेवी, नेलविन दा, हरेश सेठिया,अनुराग सेठिया, एस.निला,अंकित पांडे,मनीष साहू,दीपक सिंह,राहुल निराला,सुनील ठाकुर,जीतेश्वर ध्रुव,बबलू आदि वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवा कार्यकर्तागण मौजूद रहे.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise