Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति

शहर के रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 12 में किया गया 12 लाख 30 हजार रुपए के आर सी सी नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया गया

विधायक निधि से होगा आर सी सी नाली निर्माण कार्य

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन महापौर सफिरा साहू एवं सभापति कविता साहू ने शहर के वार्ड क्रमांक 12 रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड में दो नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया जिसमें 6 लाख 30 हजार रुपए की लागत से हिंगलाजिन मंदिर से कृष्णा घर तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य एवं 6 लाख रुपए की लागत से कीर्तन राम घर से लक्ष्मी निषाद घर तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य शामिल हैं जो की विधायक निधि से स्वीकृत किए गए हैं

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार रूप दिया जा रहा है जिसमें आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य किया जा रहा है पुल पुलिया सड़क नाली निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किए गए हैं शहर के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना ना पड़े इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विरोध ध्यान रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की पूर्व की सरकार में जहां ठेकेदारों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाती थीं आज हमारी सरकार में अधोसंरचना विकास पर ध्यान दिया जा रहा है शहर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए गांधी मैदान एवं सिटी ग्राउंड के साथ इंदिरा प्रियदर्शिनी मैदान एवं क्रिडा परिसर का निर्माण किया गया है पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दलपत सागर का विकास किया गया है तथा इसके विकास का कार्य निरंतर जारी है लाला जगदलपुरी ग्रंथालय का निर्माण किया गया है नेहरू मेमोरियल पार्क का निर्माण हो चुका है तथा झीरम घाटी शहीद पार्क का निर्माण तेजी से किया जा रहा है बढ़ते यातायात की दृष्टि से इतवारी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है गीदम रोड ,चित्रकोट मार्ग,नया बस स्टैंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है
इस अवसर पर महापौर सफिरा साहू ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के सहयोग तथा आशीर्वाद से आज शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है शहर में आज करोड़ों के विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं गढबो नवा छत्तीसगढ़ की जो अवधारणा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखी  है उसी के अनुरूप आज शहर का विकास हो रहा है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफिरा  साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव,शहर जिला महामंत्री गौर नाथ नाग, पार्षद अनीता नाग, दयाराम कश्यप, श्वेता बघेल, बी ललिता  राव, वरिष्ठ नेता ऐस नीला, उपयंत्री चर्चित  चांडक समेत काफ़ी संख्या मे वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise