Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदालपुर/बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हर एक व्यक्ति को जन्म से लेकर मृत्यु तक सरकारी कागजों से होकर गुजरना पड़ता है बिना सरकारी दस्तावेज व्यक्ति की कोई पहचान नहीं, जिंदगी के सफर में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है जन्म और मृत्यु के बीच ना जाने ऐसे ही कितने प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों के साथ जीवन की यात्रा चलती है लेकिन सरकारी सिस्टम में एक प्रमाण पत्र बनाना कितना कठिन होता है यह वही जानता है जो कभी सरकारी प्रक्रियाओं से गुजरा हो, एक प्रमाणित दस्तावेज के लिए लोगों को कई बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन छत्तीसगढ़ में अब ऐसा नहीं होगा लोगों को सरकारी कार्यालय जाकर ना तो भटकने की जरूरत है और ना ही कहीं किसी कर्मचारी अधिकारी के चक्कर काटने की, क्योंकि भूपेश सरकार ने लोगों की इस परेशानी को समझते हुए एक नई मितान योजना की शुरुआत की है, श्री खान ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को सरकारी कार्यालय आने की परेशानी से बचाना और घर बैठे ही नागरिक सेवा प्रदान करना है योजना के शुभारंभ के साथ ही इस पर त्वरित अमल करना भी शुरू हो गया है कई जगहों में तत्काल सेवाएं प्रदान की गई हैं जिसे शीघ्र ही पूरे प्रदेश में विस्तार किया जाएगा, भूपेश सरकार की यह योजना भी अन्य योजनाओं की तरह नागरिक सेवाओं के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी, अनवर खान ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी नागरिकों विशेषतः बुजुर्गों, दिव्यांगों और निरीक्षकों को आसानी से 100 प्रकार की सेवाएं घर बैठे मिल सकेगी अभी वर्तमान में 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होगी शीघ्र ही पूरे प्रदेश में इस योजना का विस्तार किया जाएगा अन्य सेवाएं भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी इस योजना के शुरू होने से सरकारी प्रक्रिया और आसान होगी, नागरिकों को घर बैठे मितानों के माध्यम से नागरिक सेवाओं का निर्धारित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ उनके डोर स्टेप पर मिलेगा,अनवर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना का लोगों को फायदा मिलना शुरू हो गया है संवेदनशील मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप इस योजना की त्वरित प्रक्रिया देख जनता में संतोष है और लोगों ने राहत की सांस भी ली है जो काम दर-दर भटकने के बाद भी नहीं हो पाता था वह अब घर बैठे समय पर हो रहा है अनवर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकों को सेवाओं में घर पहुंच सेवा के लिए मितान योजना की शुरुआत की है इसका सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा यह योजना बेहद लाभकारी होगी तथा हितग्राहियों को अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी, मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र आदि सुधार नागरिक सेवाएं घर बैठे दी जा रही है इस योजना के जरिए शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को मिलते दांत टोल फ्री नंबर14545 पर कॉल करना होगा फोन कॉल के बाद मितान उनके घर पहुंच कर आवश्यक दस्तावेज लेंगे और संबंधित कार्यालय से प्रमाण पत्र बनवा कर भी घर पहुंचाएंगे कॉल सेंटर पर नागरिकों को शासकीय सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेज की जानकारी भी प्राप्त होगी जिससे नागरिकों को निर्धारित समय में स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी उनके समय की बचत होगी और उन्हें कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे राज्य अनवर खान ने कहा कि राज्य शासन के द्वारा सभी कार्यालय को साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि इस योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदनों पर मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से बिना किसी देरी के प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise