Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर--विगत 2 दिनों से नगरीय निकाय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों अपनी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों का समर्थन करने नगर मंडल और पार्षद मंडी प्रांगण पहुंचे।


     नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने प्लेसमेंट कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कर्मचारियों को याद दिलाया कि यह वही सरकार है जिसने चुनाव के पहले 36 वादे में एक वादा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की बात थी!  आज प्रदेश में नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के बैनर पहले 25000 कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं यह 25000 कर्मचारियों के भविष्य के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भूपेश बघेल ने गंदा मजाक किया है। इन कर्मचारियों को एक बार नहीं तीन-तीन बार बेवकूफ बनाया गया! पहले तो सरकार में आने के लिए इन्होंने झूठे वादे किए, सरकार में आए फिर लोकसभा में कर्मचारियों से वोट लिया, फिर से वादे को दोहराया और हद्द तो तब हुई जब नगरी निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता स्थानीय विधायक रेखचन्द जैन जी और सांसद दीपक बेज जी अपने हाथ में नियमितीकरण का आदेश लेकर घूमते रहे और कर्मचारियों से कहा कि नगरी निकाय चुनाव में भी आपका समर्थन हमें चाहिए! इस चुनाव के संपन्न होते ही आप सब का नियमितीकरण कर दिया जाएगा!


     प्रदेश भर के प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ जगदलपुर और बस्तर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने भी अपना और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस के दिखाएं स्वप्न बाग में आकर तीनों चुनाव में भारी मत कांग्रेस को देकर विजय बनाए!  स्थानीय विधायक माननीय रेखचन्द जैन जी शकीरा साहू महापौर ने प्लेसमेंट कर्मचारियों के सुध नहीं ली!स्थानीय विधायक रेखचन्द जैन जी का और महापौर सफीरा साहू की तस्वीर और झूठ स्टेटमेंट अखबारों में रोज आता है मगर हमने कभी यह नहीं देखा  पढ़ा कि प्लेसमेंट कर्मचारियों के विषय को लेकर विधायक और महापौर ने मुख्यमंत्री से कभी चर्चा की हो? आप लोगों की बात पहुंचाई हो? प्लेसमेंट कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर पूर्व में भी आंदोलन किये और वर्तमान में तीन दिवसीय आंदोलन करना पढ़ रहा है! यह बहुत ही दुर्भाग्य जनक विषय है
     संजय पांडे ने कहा कि हम आपका समर्थन करते हैं आपकी तीन सूत्रीय मांग हमारी सरकार आई तो हम आपकी मांगों पर पुरजोर तरीके से बात रखेंगे इसे क्रियान्वित करेंगे!
     नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा की जगदलपुर में बैठे 437 प्लेसमेंट कर्मचारी जो जगदलपुर और बस्तर नगर पंचायत के हैं आपके अथक  परिश्रम से शहर की सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था बनी रहती है कार्य प्लेसमेंट कर्मचारियों करते हैं और श्रेय लेने में महापौर विधायक आगे रहते हैं जब प्लेसमेंट कर्मचारियों की भविष्य की बात आती है यही महापौर विधायक सरकार के समक्ष आप लोगों की बात नहीं रखते यह दुर्भाग्यजनक है ! विधायक रेखचन्द जैन जी को आप सब ने अपार समर्थन दिया आज वही विधायक आप लोगों से किए वादे पर एक शब्द नहीं बोलते हैं यह लोकतंत्र है भाजपा नगर मंडल आपकी मांगों के साथ है और हम भी स्थानीय विधायक रेकचंद जी से आग्रह करते हैं कि प्लेसमेंट कर्मचारियों का नियमितीकरण तत्काल हो अपना वादा निभाए अन्यथा यह जनता जनार्दन है भारी मत से कुर्सी में बिठा सकती है तो कुर्सी से उतार भी सकती है
   समर्थन देने मंडी प्रांगण में आशुतोष पाल राकेश तिवारी दिगंबर राव शशि पाठक राजपाल कसेर लक्ष्मण झा पंकज आचार्य ममता पोटाई, नीलम यादव योगेश शुक्ला रितेश सोनी सूर्य भूषण सिंह अमर झा बसंती नायक जीत मिश्रा के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise