Adevertise
Top Stories
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

आकाश तिवारी के नेतृत्व मे छात्रो ने घेरा रायगढ़ विश्विद्यालय:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)

रायगढ़। रायगढ़ विश्विद्यालय द्वारा जारी विभिन्न विषयो मे अधिकांश छात्रो को फेल किए जाने के विरोध मे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश तिवारी के नेतृत्व मे जांजगीर चांपा जिले से विभिन्न कालेजो से आए सैकडो छात्रो ने विश्विद्यालय का घेराव कर खूब हो हंगामा मचाया , और परीक्षा विभाग के कार्यशैली पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

 इस संदर्भ मे आकाश तिवारी ने बताया की महाविद्यालय मे अभी परीक्षाओं का दौर चल रहा है, कोरोना काल के बाद आफ लाइन मोड मे परीक्षा आयोजित की गयी, बच्चों को इससे अच्छे एवम प्रयासानुरूप परिणामों की उम्मीद थी। परंतु रिजल्ट इसके पूर्णतः विपरीत आया पूर्व मे विधि विभाग के रिजल्ट मे हुई त्रुटि को लेकर ज्ञापन सौपा लेकिन उस पर भी कोई संतोषप्रद कार्यवाही नही हुई और अब विभिन्न विषयो के सेमेस्टर परीक्षाओं ज्यादातर बच्चों को पूरक और फेल दिया गया जिस पर छात्र आक्रोशित हो गए, और गुरुवार को विश्वविद्यालय मे जाकर कुलपति से मिलने की मांग पर अड़ गए और जैसे कुलपति के पहुँचने पर उन्होंने उन्हे घेर लिया इस दौरान अपनी मांगो को रखते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की , विभिन्न जिलो से छात्रो ने कुलपति के सामने अपना पक्ष रखा की कैसे एक ही विषय मे कक्षा के अधिकांश छात्रो को फेल कर दिया गया है और बहुत सी छात्रो को पूरे प्रश्न हल करने के बाद भी शून्य नंबर दिया गया है, जो की सही नही है इसलिए तत्काल प्रभाव से छात्र हित को देखते हुए रि चेकिंग हेतु पोर्टल चालू करें।

जिस पर कुलपति ने नियमो का हवाला देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय से अनुमति लेकर कुछ दिनों के भीतर छात्र हित मे निर्णय देने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान छात्रो के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया, पुलिस और छात्रों के बीच भी कई बार वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती रही जिस से पूरे दिन विश्वविद्यालय मे तनाव की स्थिति बनी रही।


इस दौरान सभा को कमल सिंह मरावी, अंजलि जांगड़े, जितेंद्र दिनकर, शशांक मिश्रा, मयंक मिश्रा, एडवर्ड कोसले, भागीरथी, निर्मला बरेठ, ने भी संबोधित किया।

ठाकुर छेदिलाल जांजगीर, एम एम आर कालेज चांपा, शासकीय कालेज नवागढ़, आई जी कालेज रहौद, महंत लालदास कालेज शिवरीनारायण , इंद्रजीत कालेज अकलतरा सहित जिले के सभी कालेज के छात्र घेराव मे शामिल हुए।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भरत बरेठ, हंशमणि, कृष्ण कुमार साह अमित राठौर चंद्रमणि यादव, रामेश्वर कंवर गुलजार सिंह, निर्मला बरेट सुमन साहू,दीप मानिकपुरी,सीमा चंद्रा, भगवती जयंती साहू,शांति सोनवानी, कुसुम बंजारे, करुंना श्रीवाश्, हेमलता साहू, पायल देवांगन, आकांक्षा साहू, वर्षा साहू, मितेश्वर सिंह, अंचल केशरवानी, रुस्तम सिदार, दिलीप कुमार मौजूद रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise