Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

जगदलपुर के बाद बीजापुर में दहाड़े अमित जोगी,
*बीजापुर में मची है लूट, कमीशन में नहीं पार्टनरशीप में हो रहा  भ्रष्टाचार - अमित*
आशीष तिवारी उप संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर (छ.ग.)


*बीजापुर में डीएमएफ फंड 700 करोड़ रूपया का बंदर बाट , स्थानीय विधायक और एक ठेकेदार बीजापुर को लूट रहे है*
*बीजापुर में नान घोटाला से भी बड़ा 14,000 करोड़ रूपया का डीएमएफ फंड  घोटाला, ईडी और सीबीआई से जांच की मांग- अमित*
*आंगनबाड़ी सहायिका बहनों के धरना प्रदर्शन में पहुंचकर अमित जोगी ने दिया समर्थन*
भूपेश राज में प्रजातंत्र बना सजातंत्र- अमित
भूपेश है तो  धोखा ही धोखा है -अमित
*अमित जोगी ने सरकार पर कसा तंज, वरिष्ठ मंत्री का नहीं हुआ नियमितीकरण तो कर्मचारियों का कैसे होगा नियमितीकरण*
*पांच सूत्रीय मांगो को लेकर बीजापुर कलेक्टर घेराव में पुलिस के साथ जोगी कांग्रेसियों की जमकर झुमाझटकी, लोकतांत्रिक तरीके से जनता की मांगों को लेकर बेरिकेंट्स को तोड़कर जोगी कांग्रेसी पहुंचे कलेक्टर कार्यालय*

छत्तीसगढ़/बीजापुर। छत्तीसगढ़ की  एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी इन दिनों बस्तर दौरे में है । इस दौरान उन्होंने कल जगदलपुर के हजारों लोगों के साथ बस्तर कलेक्टर घेराव में शामिल हुए और आज बीजापुर पहुंचे और जमकर दहाड़े। जोगी कांग्रेस ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से बीजापुर कलेक्टर घेराव किया, पुलिस के द्वारा बेरीकेट्स को तोड़कर जोगी कांग्रेसी कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन  सौंपने पहुंचे। इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर आरोपी की झड़ी लगा लगाते हुए स्थानीय विधायक और ठेकेदार को जमकर घेरा । अमित जोगी ने कहा भूपेश है तो भरोसा  है का नारा सफेद झूठ है। वास्तव में भूपेश है तो धोखा ही धोखा है। भूपेश बघेल की सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर बेरोजगारों को धोखा दिया,  पेंशन के नाम पर बुजुर्गों को धोखा दिया, आवास के नाम पर बेघरों को धोखा दिया,  शराबबंदी के नाम पर महिलाओं को धोखा दिया। उन्होंने ने स्थानीय विधायक को घेरते हुए कहा बीजापुर में लूट मची है, यहां पर कमीशन में नहीं पार्टनरशीप में भ्रष्टाचार हो रहा है। डीएमएफ फंड 700 करोड़ का बंदरबांट किया गया है यहां एक एक ठेकेदार रेड्डी को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कमीशन खोर भ्रष्टाचारी खूब मलाई खा रहे है और बस्तर वासियों को पेज भी नसीब हो रहा है। बस्तरवासी पलायन कर रहे है इस सरकार में कोई भरोसा नहीं रहा गया। उन्होंने ने भूपेश सरकार पर  कटाक्ष करते हुए कहा एक वरिष्ठ मंत्री का नियमितीकरण नहीं हुआ तो कर्मचारियों का कैसे होगा नियमितीकरण। अमित जोगी ने कहा स्व अजीत जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे छत्तीसगढ़ को देश में सिरमौर बनाएंगे।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise