Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




नक्सलवाद का दंश सबसे ज्यादा कांग्रेस ने सहा है भाजपा नक्सली हिंसा के मामले में बोलने का नैतिक अधिकार खो चुकी है भाजपा सरकार में बन्द पड़े हजारों स्कूलों व छात्रावासों को कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पुनः आरम्भ करते हुए विश्वास व सुरक्षा का वातावरण निर्मित कर बस्तर के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई...

भाजपाई आदिवासियों को बधाई दे कि पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का छठवां राज्य है.


जगदलपुर/भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर जिलाध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने जमकर हमला बोला अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से हारने के बाद जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ पहली बार आए हैं तत्काल रमन सिंह के साथ रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें और मां दंतेश्वरी के चरणों में नतमस्तक होवें। राजीव शर्मा ने कहा भाजपा चाहती है कि आदिवासी इनकी खैरात पर जीवित रहे, मगर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने उन्हें अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया। जबकि पूर्ववर्ती सरकार के पाप बस्तर के जंगलों और वहां की वादियों में आज भी गूंज रहे है। जिसकी आवाज इनके कानों तक नहीं पहुंच रही है आपको इलाज कराने की जरूरत है। राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपाई आदिवासियों को बधाई देवें कि पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का छठवां राज्य है दिल्ली से आने वाले नेताओं को नसीहत है कि वह तेंदूपत्ता संग्राहको के घर भी जाएं, स्वअर्जित आए और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आए ना बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांगें तथा आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर आप आत्मशुद्धि यज्ञ करें और संकल्प लें की नगरनार प्लांट बिकने नहीं देंगे। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा नक्सली हिंसा के मामले में बोलने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। भाजपा सरकार में बन्द पड़े हजारों स्कूलों व छात्रावासों को कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पुनः आरम्भ करते हुए सुरक्षा और विश्वास का वातावरण निर्मित कर बस्तर के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise