Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

दक्षिण में किसान और धनवान की लड़ाई, धनवान हारेगा, किसान जीतेगा- प्रदीप

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

दक्षिण विधानसभा के गली मोहल्ला में प्रदीप साहू का धुंआधार दौरा, जनता का मिल रहा है भरी जनसमर्थन:

दक्षिण में युवाओं ने संभाला प्रदीप का मोर्चा, युवा प्रत्याशी होने से प्रदीप को मिल रहा है युवाओं का भरपूर साथ:

रायपुर। शहर दक्षिण विधानसभा में जोगी कांग्रेस से युवा अध्यक्ष प्रदीप साहू के चुनाव के मैदान में आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा कांग्रेस की टिकट वितरण पहले से ही प्रदीप साहू का धुंआधार दौरा चल रहा है। भाजपा के प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास दोनों उम्रदराज है दोनों में से प्रदीप साहू युवा है और जोगी पार्टी में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी है जिस कारण प्रदीप साहू के साथ बड़ी संख्या में युवाओं की टीम जुड़ कर काम कर रही है और डोर टू डोर प्रदीप साहू के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है जहां प्रदीप साहू को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। आज इसी कड़ी में जेसीसी प्रत्याशी प्रदीप साहू दक्षिण विधानसभा के संजय नगर, इंदिरा नगर, बकरा मार्केट, शीतला मंदिर, झंडा चौक आदि स्थानों में जाकर प्रचार प्रसार किया।
 इस दौरान प्रदीप साहू ने कहा दक्षिण में मुख्य लड़ाई गरीब किसान और धनवान के बीच है, हल जोतता किसान और कमल निशान के बीच है। दक्षिण की जनता अब किसी बहकावे में आने वाली नहीं है, 35 साल तक जनता को मिला है धोखा, अब मिलेगा जोगी कांग्रेस को मौका। 





You can share this post!

Related Posts
Adevertise