Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

जीतन राम मांझी के भाजपा में जाते ही उनकी जुबान जहरीली होने लगी:-इन्तेखाब आलम
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

दिल्ली।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के किशनगंज के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें सीमांचल में बसने वाले शेरशाह वादी को देश से बाहर का बताया है।
आलम ने कहा कि जीतन राम मांझी के एनडीए का हिस्सा बनते ही और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी से ट्रेनिंग लेने के बाद किशनगंज में उन्होंने एक बयान देकर शेरशाहवादी बिरादरी के भाइयों को गहरा ठेस पहुंचाया है जिससे उनके मन में व्यापक आक्रोश है।
आलम ने कहा कि लोकसभा का चुनाव के पूर्व सीमांचल में  मांझी का बयान एक सोची समझी साजिश है।
 उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व ऐसे ऐसे मुद्दे भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी द्वारा उठाए जाते रहे हैं ताकि वोट की राजनीति में ध्रुवीकरण हो सके।
उन्होंने कहा कि पुनः 2024 लोकसभा चुनाव में आने के लिए देश में ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू कर दी है।
आलम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है गरीब गरीब होता जा रहा है महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारों को रोजगार का काफी अभाव है ऐसे में जनता समझ चुकी है कि मुझे क्या करना है अब और जादू नहीं चलने वाला है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise