Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल का चोकनार में कार्यकर्त्तााओं द्वारा भव्य स्वागत कर बाईक रैली निकाली जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। बस्तर विधायक का जगह-जगह पर ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने फूलकर की बरसाकर भव्य स्वागत किया

बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के जिंदाबाद के नारे लगाए बाजे-गाजे के साथ लोग बाईक रैली में शामिल होकर और युवाओं में विधायक की एक झलक पाने और फोटो लेने की भी होड़ लगी रही बस्तर विधायक श्री बघेल ने हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।

प्रवेश कांग्रेस सम्मेलन में आज 18 ग्राम पंचायतो के द्वारा कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के सानिध्य में 335 लोगों ने आज कांग्रेस प्रवेश कर बस्तर विधानसभा कों और मजबूती प्रदान होगी इसी तरह बस्तर के कई अंचल में लोगों ने लखेश्वर बघेल के रीती नीति से प्रभावित होकर उनसे जुड़ते जा रहे हैं यही एक ईमानदार व व्यक्तित्व का छवि साफ दर्शा रहा हैं

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की सरकार बनने के बाद नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की राज्य सरकार की इस योजना की अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं इस योजना से आज किसानों की आमदनी बढ़ रही साथ ही कई अन्य फायदे भी सामने आ रहे हैं गौठान में मवेशी सुरक्षित रखे जाते हैं आर्गेनिक खेती के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद और पशुओं की देखभाल व उनके लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था हो रही है वहीं, गांवों से गोबर खरीदने जैसी योजना भी शुरू की इसका सीधा फायदा किसानों को होता हुआ नजर आ रहा है आज किसान गोबर बेच कर बाइक और गाड़िया खरीद रहे हैं पूरे देश में दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे सस्ती बिजली मिल रही है

जिन्होंने कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है 'महतारी दुलार योजना' के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है

लखेश्वर बघेल ने कहा कि युवा शक्ति, राज्य के विकास के लिये महत्त्वपूर्ण पूंजी है राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम है युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।

जिसमें मौजूद रहे गणेश बघेल,धनुरजय कश्यप,बालेश दुबे,दिनेश यदु,जगमोहन बघेल,सुखदई बघेल,चंपा ठाकुर,विजय दास,मधु निषाद,घनश्याम नाग,मानसिंह क़वासी,शोभामणि दास,हेमराज बघेल, रियाज खान,गणेश,सुखनाथ, टोपी राम, पप्पू,राम्या राम मौर्य, नीलम कश्यप,नंदू बिसाई,राजेश कुमार,जागेंद्र कुमार,हेमकुमार, चैतराम, हरदास, रामदास, राजेंद्र, डोमूराम,अर्जुन पांडे,लखेश्वर मंडावी,बद्रीनाथ जोशी,गोपाल कश्यप, सत्येंद्र गागड़ा,बिगनेश्वर, निर्मला कश्यप, प्रभा,,सामो राम,उडदो सोनी, सरद बघेल, लक्ष्मण नेताम, फरशु राम, जगत बघेल, भोलेस्वर, नंदा पटेल, मंगल कश्यप, धरमु कश्यप, सोनाधर बघेल, कांता कोराम, बुधसिंह कश्यप, मूलचंद, बालेश्वर बघेल, बिरनाथ कश्यप, तुलसीराम, बालसिंह कश्यप, खीरेंद्री  बघेल  एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी, एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise