Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर। कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शुक्रवार को दिन भर अपने समर्थकों के साथ डटे रहे। शाम को शीतला माता मंदिर परिसर में वार्डवासियों तथा माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी एवं जैन समाज की बैठक ली। इस दौरान वरिष्ठ व ज्येष्ठजनों से आशीर्वाद लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के लिए समर्थन मांगा। 


मुख्यमंत्री की उपलब्धियां गिनाई

संसदीय सचिव जैन ने दोनों ही बैठकों के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री की उपलब्धियां जमकर गिनाई। श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से श्री बघेल ने अब तक क्षेत्र, किसान, आदिवासी, महिलाओं व युवाओं के साथ कर्मचारी हित में सैकड़ों निर्णय लिए हैं। धान खरीदी, देवगुड़ी निर्माण, परीक्षा शुल्क माफी आदि का उल्लेख किया। 





महंगाई पर भाजपा को लिया आड़े हाथ

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शीतला माता मंदिर परिसर के पास एकत्रित जन समूह को संबोधित करते कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। महंगाई के कारण आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। रसोई गैस, खाद्यान्न सामग्रियों आदि की बढती कीमतों ने समाज के सभी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस दौरान रेखचंद जैन के साथ गौरव चोपड़ा, रानू बोथरा, रितेश संचेती, नदीम खान, नवीन गुणधर, संतोष बरडिया, गोपाल राठी, जीवन बुरड़, दिलीप बुरड़, नारायनदास राठी, संतोष गोगड, स्वरूप चोपड़ा, निर्मल लोढ़ा, जगदलपुर शहर कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणि, अल्ताफ खान, जाहिद खान, विजेंद्र ठाकुर समेत ग्राम पंचायत के पंच, उप सरपंच, समाज प्रमुख आदि मौजूद थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise