Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

*बलौदाबाजार शिवसेना मातोश्री भवन में कार्यभार सम्भालते ही जिलाध्यक्ष ने जनहितैषि कार्य करने वालो को किया सम्मानित*
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in. रायपुर(छ.ग.)

बलौदाबाजार/कसडोल। शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने शिवसेना मातोश्री भवन में कार्यभार सम्भालते ही लगातार आमजनो को अपना रक्त दान कर कई गरीब परिवार के जरूरतमंदो की जान बचाने वाले सर्वधर्म रक्तदान सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यो का सम्मान करते हुए उन्हे सम्मान पत्र नारियल व छत्तीसगढ़िया गमछा देकर सम्मानित किया साथ ही शिवसेना मातोश्री भवन बलौदाबाजार के निर्माण में नींव रखने के दिन से भवन बनकर तैयार होने तक भवन निर्माण में काम करने वालो का भी सम्मान किया गया।

 

जिसमें सिविल कार्य के लिए संजय साहू और उनके सहयोगी , बिजली फिटींग में विरेन्द्र जायसवाल एवं उनके सहयोगी , प्लम्बर पवन यादव एवं उनके साथी , टाईल्स फिटींग में गोपी साहू एवं उनके साथियो का , पुट्टी कलर में शिवम अग्रवाल नंदु वर्मा एवं उनके सहयोगियो का भी सम्मान किया गया।
  सभी मजदूर सम्मान समारोह से भावुक हो गये और सभी की आँखें नम हो गयी। उनसे पुछने पर बताया गया की कई वर्षो से वे मकान बनाने का कार्य कर रहे हैं बड़ी बड़ी इमारतें उन्होने बनाई हैं, लेकिन अभी तक किसी ने उनका सम्मान तो क्या सिधे मुंह बात तक नहीं किया था जो आज शिवसेना मातोश्री भवन निर्माण के लिए जिलाध्यक्ष संतोष यदु के सम्मान से खुशी से उनके आंखे भर आई हैं, आज हमें शिवसेना के माध्यम से पता चला की कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता कार्य तो कार्य होता हैं।

 

वही संगठन विस्तार में सिमगा ब्लाँक , तिल्दा ब्लाँक , भाटापारा ब्लाँक  के शिवसैनिको के योगदान के लिए उन्हे सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाए दी गयी जिनमें प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनहरण साहू, भीखम यदु, ओमकार वर्मा, सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, राजेश घृतलहरे , शिवचंद निर्मलकर , उपाध्यक्ष मनोज यदु , रामसिंह सोनवानी, रोहित देवांगन, गंगोत्री साहू, बेमेतरा उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मेलन यादव, खिलेंद्र सेन, जीतराम अनंत, गिरजा यादव , लोकेश्वरी चौहान, रामप्यारी निषाद, भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवांगन, ब्लाक अध्यक्षो में बलौदाबाजार विशाल महिलांगे, सिमगा प्रकाश पाल, तिल्दा-नेवरा बद्री प्रसाद वर्मा, भाटापारा राजेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष पटेल, केशवराम साहू, कामता प्रसाद निर्मलकर, शंकर ध्रुव, दीपक वर्मा, टीकाराम पाल, हरिओम विश्वकर्मा,गोवर्धन यदु, नरेश साहू, नेतराम निषाद, शिवम् मानिकपुरी,नरेश वर्मा, दिनेश यादव, आत्माराम नेताम,दानी साहू, लेखपाल देवांगन, जितेंद्र साहू, हरिश वैष्णव, राजू पाल,भीखम साहू, दिलेश्वर साहू, इंदर कुमार सिंह, चुरावन, दिनु, दसरु ध्रुव, धर्मेंद्र ध्रुव, मनोज यदु, मनीष बारले आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise