Adevertise
Top Stories
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

*बिजली हब को चिमनी हब बनाने की तैयारी - JCCJ*
भूपेश बघेल हाय हाय के लगे नारे

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

     *छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कांग्रेस ने किया वादा खिलाफ़ी*
*चिमनी दिखाकर सरकार को दिखाया आइना, जोगी कांग्रेस ने खोली सरकार की पोल*
*देशी प्लेन अध्धी पउवा स्वरूपी बने चिमनी लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव -प्रदीप*
*बढ़े विद्युत दरो से कंडील ,चिमनी युग की शुरूवात -संदीप* 
  *अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश भर के ज़िला मुख्यालय में कंडील,चिमनी भेंट कर करेगी विरोध प्रदर्शन - प्रदीप*

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल पर किए जा रहे बढोत्तरी के विरोध में युवा अध्यक्ष प्रदीप साहू व जनता कांग्रेस रायपुर ज़िला अध्यक्ष संदीप यदु के नेतृत्व में सैकड़ों जोगी कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने व मुख्यमंत्री को कंडील,चिमनी भेट करने निकले जिन्हें पुलिस ने रोक लिया।इस दौरान जोगी कांग्रेसियों के पुलिस के साथ तीखी बहस और नोक झोंक हुई।
इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार के द्वारा विगत 4 वर्षों के शासनकाल में अनेकों बार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की गई है अभी 1 सप्ताह पूर्व 49 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है प्रत्येक बार विद्युत दरों में बढ़ोतरी में मनमानी की जाती है जिससे आम उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ बढ़ता है वास्तविकता तो यह है कि छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन में सरप्लस राज्य है और दूसरे राज्यों को सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराता है परंतु अपने राज्य के नागरिकों को महंगे दर पर बिजली दी जाती है आज नागरिक (लालटेन) कंडील एव चिमनी युग में जीने को मजबूर हो रहा है ऐसा लगता है कि राज्य शासन पर किसी का अंकुश नहीं है।
जनता कांग्रेस रायपुर ज़िला अध्यक्ष संदीप यदु ने बताया की बिजली दर में  वृद्घि को कम करने की मांगों को लेकर भूपेश बघेल को कोसते हुवे कहा कि भूपेश जी कार्यकाल में ऐसा लगता है की १९७५ के कंडील चिमनी युग में आगाये है आज जनता अपने आप को कांग्रेस के चार साल की सरकार में आते ही अपने आप को ठगा महसुश कर रही है सच में भूपेश है तो धोखा है लगता इस लिये बिजली बिल हाफ़ का नारा देकर आम जन मानस का जेब साफ़ करने में लगी है और अगर बढ़े विद्युत दरों को तत्काल प्रभाव से कम नहीं किया जाता तो विधान सभा का घेराव किया जायेगा 



 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  ,प्रदीप साहू प्रदेश अध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस ,संदीप यदु जिला अध्यक्ष रायपुर जनता कांग्रेस ,जितेंद्र बंजारे ,भगत हरबंश ,अजय देवांगन ,नाथेला ध्रुव ,राजा बंजारे ,योगेंद्र देवांगन ,अजय मानिकपुरी , सुजीत डहरिया ,चेतन आदिल ,हरीश रात्रे,नरेश जोशी ,मनमोहन मनहर,रोहित नायक,हितेश कुमार ,तरुण सोनी,शुभम दास अफ़सार क़ुरैशी , योगेन्द्र देवगन,दीनदयाल कूर्रे ,विवेक बंजारे, राज नायक, सचिन सोनू गुप्ता ,सन्नी होरा सन्नी सलोमन आदि शामिल थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise