Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने फूल माला और कांग्रेसी गमछा पहना कर कांग्रेस प्रवेश करवाया

जगदलपुर/प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत आड़ावाल की सरपंच जयंती कश्यप समेत 50 से अधिक माता बहनों एवं युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी नीतियों के कारण आज चहुंमुखी विकास हो रहा है जिससे की आज कांग्रेस की रीति नीति से लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं आज कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी लोगों का मैं कांग्रेस परिवार में स्वागत करता हूं तथा यह आशा करता हूं की वे कांग्रेस की रीति नीति के अनूरूप कार्य करेंगे।

कांग्रेस प्रवेश करने के पश्चात सरपंच आड़ावाल जयंती कश्यप ने कहा की मैं पिछले 15 सालों से भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता रही पर भाजपा की सरकार ने पिछले पंद्रह सालों में जो कार्य नहीं किया आज कांग्रेस सरकार में साढ़े तीन सालों में ही उससे तीन गुना अधिक कार्य कर दिखाया है संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी जिस तरह से बिना भेदभाव के हर ग्राम पंचायत का विकास कर रहे हैं उससे प्रभावित होकर वे अपने साथियों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर रही हैं तथा कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार कार्य करेंगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य ज्योति राव नायडू ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एल मोहन राव ,गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी ,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, वरिष्ठ नेता उप्पल नायडू,उप सरपंच अमित दास,अभय प्रताप सिंह समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise