Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



परिवर्तन यात्रा में नही पँहुची जनता और न मिला जनता का समर्थन-सुशील मौर्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों से दंतेवाड़ा की जनता खुशहाल,मिल रहा प्रदेश सरकार की योजनाओं का परिपूर्ण लाभ


   जगदलपुर| जगदलपुर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष युवा नेता सुशील मौर्य ने भारत के गृह मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दंतेवाड़ा परिवर्तन यात्रा दौरा रद्द होने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि,दंतेवाड़ा में होने वाली भाजपा की कथित परिवर्तन यात्रा सिर्फ एक नौंटकी है इससे यहां की जनता को किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है..अमित शाह जी का दौरा रद्द होने की असल वजह है भाजपा द्वारा अपने परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में जनता की भीड़ न जुटा पाना है.क्योंकि जनता न ही भाजपा का समर्थन कर रही है और न ही भाजपा के नेताओं को दंतेवाड़ा की जनता का समर्थन मिल रहा है

जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने आगे कहा,आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के विकास कार्यों से दंतेवाड़ा सहित पुरी छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल है..प्रदेश सरकार की योजनाओं से यहां की जनता परिपूर्ण लाभान्वित है हर वर्ग को भूपेश बघेल जी की सरकार में सम्मान मिल रहा है..वही भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की रमन सरकार में यहां की जनता सिर्फ छलावे का शिकार हुई. जाति, धर्म पर लोगों को बांटने का काम किया गया..*

जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने आगे कहा,भाजपा की परिवर्तन यात्रा यह कॉंग्रेस सरकार की नकल करना है क्या भाजपा परिवर्तन यात्रा झीरम में शहीद कोंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नमन कर शुरू करेगी...? भाजपा के नेतागण किसलिए परिवर्तन यात्रा कर रहे..क्या भाजपा यह परिवर्तन यात्रा यहां के रोजगार नौजवानों को बेरोजगार करने निकाल रही है क्या परिवर्तन यात्रा नगरनार स्टील प्लांट व नंदराज पहाड़ को बेचने परिवर्तन यात्रा निकाल रही है,क्या दन्तेवाड़ा में कार्यरत माता बहनों को काम न मिले इसीलिए भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है,क्या भाजपा यहां के संचालित 3000 स्कूलों को बंद करने परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.भाजपा की इस परिवर्तन यात्रा का यहां की जनता को और न ही कोंग्रेस पार्टी को किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.. भाजपा की परिर्वतन यात्रा सिर्फ और सिर्फ एक नौंटकी है...साथ ही गृह मंत्री अमित शाह कॉंग्रेस सरकार के द्वारा पूछे गए 8 सवालों का जवाब देना छोड़ मैदान छोड़कर भाग रहे हैं

You can share this post!

Related Posts
Adevertise