Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के पुत्र को पार्टी कोष से 5 करोड़ 89 लाख रुपए षडयंत्र पूर्वक दिए जाने पर प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को लिखा पत्र: देखें पत्र में क्या लिखा 


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर (छ.ग.)

रायपुर। देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश और उनके करीबियों के घोटालों का दिन ब दिन खुलासा होता जा रहा है और कांग्रेस पार्टी की भूमिकाभी घिरते हुई नजर आ रही है, फिर चाहे वो मनी लांड्रिंग घोटाला, शराब घोटाला, चावल घोटाला, पीएससी भर्ती प्रक्रिया में अपने ही परिचितों का चयन होने का मामला, महादेव ऐप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश पर एफआईआर दर्ज किए जाने का मामला, राइस मिलिंग, घोटालों की फेहरिस्त काफी लंबी है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के कार्यकाल में गौ माताओं को भी नही बक्शा गया और गौ माता पर भी इनके द्वारा घोटालों पर घोटाला का सिलसिला चलता रहा, जिसका जीता जागता सबूत रोजाना छत्तीसगढ़ की जनता के आंखो के सामने दिखाई दे रहा है।
इसी कड़ी में अब एक नया मामला और उजागर हो रहा है जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश और उनके करीबी राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के पुत्र को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोष से 5 करोड़ 89 लाख रुपए षडयंत्र पूर्वक गबन करने का मामला सामने आया है।

तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी महामंत्री तक की अनुमति नही ली गई और दे डाली इतनी बड़ी रकम:
मामला यह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अरूण सिंह सिसोदिया ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है कि किस तरह कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल द्वारा अपने करीबी मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के पुत्र को षडयंत्र पूर्वक इतनी बड़ी रकम का भुगतान किया गया है।
प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी के कोष का 5 करोड 89 लाख रुपया षड्यंत्र पूर्वक गबन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल द्वारा अपने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपए बिना प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी व प्रभारी महामंत्री की जानकारी व अनुमति के भुगतान किया गया, जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने की अनुमति नहीं और पार्टी बायलोज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है, और प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट एप्रूवल लिया जाना जरूरी है।

सिसोदिया ने आगे पत्र में यह उल्लेख भी किया की सरकार आने के बाद भी संगठन को किसी प्रकार आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाता था ।हमारे द्वारा कई बार बैठक में और प्रभारी कुमारी शैलजा जी से अनुरोध व मांग करने के बावजूद ब्लाक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को 5-10 हजार मासिक संगठन के कार्य करने नहीं दिया गया पर अपने परिवार के लोगों को एक कमरे में बैठकर कार्यादेश व गवाह निजी लोगों को बनाकर भुगतान कर दिया गया, साथ ही जो रकम 10 लाख 6 लाख व 3 लाख यानि 19 लाख प्रति माह मुगतान किया गया वो वर्तमान में 10 गुना है यानि प्रति माह 20 लोगो की टीम 3 लाख में कार्य कर रही है। जैसा की आपको पूर्ण विदित है।
सिसोदिया ने सरकार और संगठन में मनमानी करने वालों को पार्टी से बाहर करने का अनुरोध किया:
प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने पत्र में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से अनुरोध किया है की 5 साल में ही सरकार और संगठन में मनमानी करने वाले गिरोह को पार्टी से बाहर किया जाए व हार के जिम्मेदार लोगो को सक्रिय राजनीति व पार्टी से दूर रखा जाए तभी पार्टी का उत्थान संभव है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise