Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

पंडरिया विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता तुकाराम चन्द्रवंशी का नाम लगभग तय:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

तुकाराम चन्द्रवंशी की सक्रियता आई काम, क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे तुकाराम

पंडरिया। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों का ऐलान किए जाने के साथ प्रमुख विपक्षी दल भाजपा सहित आम आदमी पार्टी ने कवर्धा विधानसभा के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं सत्तारूढ़ दल कांग्रेस से कवर्धा विधानसभा के लिए मौजूदा विधायक मो. अकबर का नाम तय माना जा रहा है। लेकिन जहां तक जिले की पंडरिया विधानसभा की बात की जाए तो इस विधानसभा से न तो अभी तक प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है और न ही आम आदमी पार्टी ने अपने पत्ते खोले हैं। यहां तक की सत्ता रूढ़ दल कांग्रेस खेमे से भी पंडरिया विधानसभा से किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में पंडरिया विधानसभा में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। इस स्थिति में सत्ता रूढ़ दल कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस खेमे से निकलकर आ रही विश्वसनीय सूत्रों की खबरों के मुताबिक क्षेत्र में लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखने वाले युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। यहां बताना लाजिमी होगा कि कांग्रेस के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य एवं युवा, कर्मठ, जुझारू, लगनशीन और कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं। छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में रहते हुए इन्होने सत्ता व संगठन के विभिन्न पदों में रहते हुए काफी अनुभव प्राप्त किया है। तुकाराम चन्द्रवंशी हमेशा से अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं और विधानसभा पंडरिया के युवाओं में इनकी अच्छी पैठ व पकड़ है। फिर पंडरिया विधानसभा जिस कुर्मी क्षत्रिय समाज बाहुल्य के लिए जानी जाती है तुकाराम उसी समाज से ताल्लुख रखते हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस आलाकमान तुकाराम चन्द्रवंशी को पंडरिया विधानसभा से अपना बतौर अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारती है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि पार्टी का यह एक शानदार और दमदार निर्णय होगा। 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise