Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यो की रिपोर्ट पुस्तिका का होगा विमोचन

 नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा 02 जून को ली जाएगी प्रेस वार्ता

स्वच्छता अभियान विभाग द्वारा घरेलू कामकाजी महिलाओं का किया जायेगा सम्मान

 छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक रहेंगे उपस्थित


जगदलपुर -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पुरे होने पर भारतीय जनता पार्टी अगले 15 दिनों तक पूरे देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब किसान शोषित वंचित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए जो सरकार कार्यरत है उसके 8 साल 30 मई को पूरे हो गए। आज पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है।
 भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है। 2 साल से करीब 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त  राशन दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से 10 करोड़ से ऊपर के किसानों को 21 हजार करोड़ रुपए की 11वीं किस्त प्रदान की गई। अभी तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं किस्त देने के बाद 02 लाख 01 हजार रूपये किसानो के खाते में अब तक केंद्र सरकार दे चुकी है।
 रूप सिंह मंडावी ने कहा नरेंद्र मोदी के 08 साल के कार्यों के रिपोर्ट पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस व स्वच्छता अभियान के तहत कामकाजी महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा किया जाएगा जिसमें जिले के प्रमुख नेतागण उपस्थित रहेंगे।

भाजपा स्वच्छता अभियान विभाग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संग्राम सिंह राणा, संयोजक राजा यादव व गुरु गोविंद सिंह शक्ति केंद्र के विस्तारक योगेंद्र कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक छत्रपति शिवाजी वार्ड पर स्थित पंडरी तराई तालाब के सफाई अभियान पर उपस्थित रहेंगे एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड शक्ति केंद्र पर रहने वाले कामकाजी महिलाओ को 75 वी आजादी के अमृत महोत्सव स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत उन्हें सम्मान किया जाएगा। भाजपा स्वच्छता अभियान विभाग द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है।नरेंद्र मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ 30 मई से 15 जून तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के थीम पर मनाई जा रही है।यह कार्यक्रम 02 जून 2022 दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे  एमपीएम हॉस्पिटल रोड पर स्थित पंडरी तराई तालाब पर आयोजित किया जा रहा है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise